NEW DELHI--बहुचर्चित जेसिका लाल हत्याकांड में सजा काट रहे सिद्धार्थ शर्मा उर्फ मनु शर्मा की समय से पहले रिहाई का दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को निपटारा कर दिया।हाईकोर्ट ने सजा समीक्षा बोर्ड (एसआरबी) को इस मामले पर अगली बैठक में विचार करने को कहा है। एसआरबी की अगली बैठक मार्च में होनी है।कोर्ट ने हाल ही में तंदूर हत्याकांड के दोषी सुशील कुमार शर्मा को 23 साल से भी अधिक की सजा काटने के बाद रिहा करने के आदेश दिए थे। इस मामले को आधार बनाकर मनु शर्मा ने भी राहत देने के लिए हाईकोर्ट में दस्तक दी थी। हाईकोर्ट ने 21 दिसंबर को एसआरबी की सिफारिश को खारिज करते हुए सुशील कुमार शर्मा को रिहा करने के आदेश दिए थे। मनु शर्मा ने वकील अमित साहनी के मार्फत हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें चार अक्टूबर 2018 को एसआरबी की सिफारिशों को दरकिनार करने का आग्रह किया था। याचिकाकर्ता ने कहा है कि उसने बिना क्षमा के 15 साल और क्षमा के साथ 20 वर्ष से अधिक की जेल काट ली है। इसलिए वह समय से पहले रिहा होने का पात्र है।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...