लखनऊ-गोमती नगर विराट खन्ड-1 मे दशमहाविधा सिद्धि साधना शिविर एव चतुर्थ संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा महोत्सव मे आज भगवान शिव विवाह की मार्मिक लीला का दर्शन कराया गया। जिसमे भक्तो ने शिव बारात भी निकाली।
सरस्वती पार्क मे चल रहे इस भागवत कथा मे नैमिषारण्य से पधारे गुरूदेव श्री वेद व्यास जी महाराज ने शिव की महिमा का गुणगान करते हुये बताया कि शिव विश्वास रूप और पार्वती श्रृद्धा है। उन्होने बताया कि जब श्रृद्धा और विश्वास का मिलन हुआ तो खडानन्द की उत्पत्ति हुई जिससे तर्क का उद्धार हुआ।
गुरूदेव श्री वेद व्यास जी महाराज ने कहा कि शिव और पार्वती की पूजा मात्र से जीवन सफल हो जाता है और मनुष्य बिना लोभ मोह और बिना लाभ हानि के करके अच्छे कर्म के मार्ग को प्राप्त करता है। शिव बने रोहित यादव आकर्षण के केन्द्र थे।
भागवत कथा मे मुख्य रूप से श्रीमती शकुन्तला कपूर,प्रमोद श्रीवास्तव, अंशू श्रीवास्तव,रिचा कपूर,ममता सिंह,सूरज शुक्ला,आकाश मिश्रा,ललिता शुक्ला,मीना यादव,रविशंकर निगम,माया निगम,रेखा अग्रवाल,अरून कुमार चौहान,मीना चौहान,रामकृपाल सिंह,अशोक कुमार शुक्ला, स्नेहलता शुक्ला,रूचिओली,रागिनी,लक्ष्मी चैरसिया,सुषमाउपाध्याय, आचार्य बृजेश शरण दीक्षित सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।
26 जनवरी तक चलने वाले इस भागवत कथा का समापन 27 जनवरी को विशाल भन्डारे के साथ होगा।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...