लखनऊ-गोमती नगर विराट खन्ड-1 सरस्वती पार्क मे चतुर्थ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव मे भागवत की महिमा बताते हुये गुरूदेव श्री वेद व्यास ने कहा कि कलयुग मे नाम कीर्तन और कथा श्रवण ही भगवान को प्रसन्न करने का साधन है।
गुरूदेव श्री वेद व्यास जी महाराज ने बताया कि श्रीकृष्ण लीला प्रेम लीला है भगवान प्रेम से मिलते है। कलयुग मे नाम कीर्तन और कथा श्रवण ही भगवान को प्रसन्न करने का साधन है। वेद व्यास जी ने बताया कि दानी के यहाॅ लक्ष्मी नारायण का पहरा रहता है। बलि राजा दानी था यही कारण था कि लक्ष्मी नारायण वावन भगवान बलि के यहाॅ गये।
उन्होने बताया कि जो दान करता है भगवान उसको उस लायक बनाते है। एक सप्ताह तक चलने वाले इस श्रीमद भागवत कथा मे हजारो श्रृद्धालु उपस्थित होकर कथा का आन्नद ले रहे है। भागवत कथा मे कृष्ण बने मास्टर श्रेष्ठ और वासुदेव बने आकाश मिश्रा लोगो के आकर्षण के केन्द्र बने रहे।
भागवत कथा मे मुख्य रूप से श्रीमती शकुन्तला कपूर,प्रमोद श्रीवास्तव, अंशू श्रीवास्तव,ममता सिह, ललिता शुक्ला, रिचा कपूर,सूरजशुक्ला,मीना यादव, ललिता शुक्ला,मीरा वर्मा,रविशंकर निगम,माया निगम,जे0एन0मिश्रा,मीना चैहान,अशोक कुमारशुक्ला,स्नेहलताशुक्ला,रामकृपालसिंह,रूचि ओली,रेखा अग्रवाल ,एम0पी0ओली ,लक्ष्मीचैरसिया,सुषमाउपाध्याय,सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।
26 जनवरी तक चलने वाले इस भागवत कथा का समापन 27 जनवरी को विशाल भन्डारे के साथ होगा।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...