चंडीगढ़: हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जींद विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण लाल मिड्ढा ने 12935 वोटों से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के दिग्विजय सिंह चौटाला को हराया. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला तीसरे स्थान पर रहे. जींद सीट पर काउंटिंग के दौरान खूब बवाल हुआ. कथित तौर पर जेजेपी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है.
जींद चुनाव में बागी बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी द्वारा शुरू की गई लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (एलएसपी) ने भी प्रभावशाली शुरुआत की. पार्टी ने विनोद आश्री को उम्मीदवार बनाया था. विनोद चौथे स्थान पर रहे.
पिछले दो चुनावों में इस सीट पर विजेता रही इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) पांचवें स्थान पर रही. इनेलो ने उमेद सिंह को उम्मीदवार के रूप में उतारा था. उपचुनाव के लिए मतदान 28 जनवरी को हुआ था जिसमें 1.72 लाख मतदाताओं में से लगभग 76 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...