पीयूष गोयल ने दी रेलवे को बड़ी सौगात, मिलेंगे 64,587 करोड़ रुपये
फिल्म इंडस्ट्री को शूटिंग के लिए सिंगल विंडो एक्सेस मिलेगी
पशुपालन और मत्स्य पालन करने वाले किसानों को ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट
देश के विकास में टैक्सपेयर का योगदान टेक्सपेयर के पैसे से 50 करोड़ भारतीयों का भला हुआ
टैक्स रिफॉर्म का कुछ फायदा मिडिल क्लास को मिलेगा
5लाख तक की आय वालों को टैक्स में छूट
लोकसभा में मोदी-मोदी के नारे लगे
new delhi-अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने करदाताओं को बड़ा तोहफा दिया है। अब 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं निवेश के साथ साढ़े छह लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। यही नहीं अब स्टैंडर्ड डिडेक्शन को 40 से बढ़ाकर पचास लाख रुपये किया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि हम करदाताओं का शुक्रिया अदा करते हैं, आपके टैक्स से देश का विकास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने टैक्स फाइलिंग को आसान बनाया, टैक्स कलेक्शन बढ़कर 12 लाख करोड़ हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार कालेधन को देश से हटाकर दम लेगी, नोटबंदी के 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये का टैक्स मिला। मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बजट पेश कर रहे पीयूष गोयल ने रेलवे के लिए बड़ी सौगात दी है. लोकसभा में बजट भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार रेलवे को 64,587 करोड़ रुपये देगी. रेल यातायात को और अधिक सुरक्षित बनाने को लेकर गोयल ने कहा कि देश भर में 8,300 मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग्स थी, जिन्हें अब लगभग खत्म कर दिया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार आने के बाद देश लगातार आगे बढ़ रहा है. भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.
पीयूष गोयल ने कहा, ''सरकार रेलवे को 64,587 करोड़ रुपये देगी. देश भर में 8,300 मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग्स थी, जिन्हें अब लगभग खत्म कर दिया गया है.'' सरकार की यह भी कोशिश है कि सभी ट्रेनों को समय पर चलाई जाए.
महंगाई पर कड़ा प्रहार करते हुए गोयल ने कहा, ''मोदी सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाई, हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ दी है.'' उन्होंने कहा, ''अगर हमने इस महंगाई पर काबू नहीं किया होता तो देश में सभी परिवार का खर्च 35 से 40 फीसद तक बढ़ गया होता.गायों के लिए राष्ट्रीय कामधेनु योजना शुरू करेगी सरकार। राष्ट्रीय गोकुल योजना के लिए 750 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। गौ माता के लिए सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...