अंकूर नमक द्वारा सप्लाई किये जा रहे डबल फोर्टिफाइड साल्ट मे एन0ए0सी0एल,आयोडिन,इन्सालिबेल मैटल और आयरन गायब
मन्त्री लिख रहे है 6 महीने से चिट्ठी पर जबाब नही दे रहा है अलीगंज का सरकारी लैब
100 करोड के नमक के सप्लाई मे लम्बे स्तर पर हो रहा है धोटाला
(Pramod Srivastava)
लखनऊ-प्रदेश के 10 जिलो मे एनीमिया पीडित लोगो को धटिया नमक बाटे जा रहे है पर इस बात का संज्ञान कोई अधिकारी लेने की जरूरत नही समझ रहा है। विभागिय मन्त्री संज्ञान ले रहे है तो उनके पत्रो का जबाब नही दिया जा रहा है।
ज्ञात हो कि प्रदेश के 10 जिलो मे एनीमिया पीडित लोगो के लिये पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर डबल फोर्टिफाइड साल्ट सप्लाई की जा रही है। एक साल तक एनीमिया पीडित लोगो को डबल फोर्टिफाइड साल्ट खिलाकर इस बात का पता करना है कि उपरोक्त नमक के खाने से एनीमिया पीडित लोग ठीक हो रहे है या नही। लेकिन लैब मे जाॅच के बाद यह तथ्य सामने आया कि अंकुर नमक जो नमक प्रदेश के 10 जिलो मे सप्लाई कर रहा है वह डबल फोर्टिफाइड साल्ट है ही नही।
इसकी शिकायत अगस्त 2018 मे विभागिय मन्त्री से कुछ जागरूक लोगो ने की तो विभागिय मन्त्री अतुल गर्ग ने 9 अगस्त 2018 को लैब को पत्र No-852vip लिखकर यह जानने की कोशिश की कि पत्र मे जो शिकायत की गयी है वह सत्य है या नही बाऊजूद अभी तक अलीगंज लैब से विभागिय मन्त्री को इस बात की जानकारी नही दी जा रही है कि नमक मे कौन कौन से तत्व शामिल है।
जानकारी के लिये यहाॅ यह बताना चाहॅूग कि अंकुर नमक द्वारा जो डबल फोर्टिफाइड साल्ट एनीमिया पीडित लोगो को बाटे जा रहे है वह बाटे जाने से पहले अलीगंज स्थित लैब मे जाॅच के लिये आता है। अलीगंज लैब मे इस बात की जाॅच होती है कि अंकुर नमक जो डबल फोर्टिफाइड साल्ट प्रदेश के 10 जिलो मे एनीमिया पीडित लोगो को सप्लाई कर रहा है वह डबल फोर्टिफाइड साल्ट है या नही।
लैब मे इस बात की भी जाॅच होती है कि मानक के अनुसार अंकुर नमक द्वारा डबल फोर्टिफाइड साल्ट मे एन0ए0सी0एल,आयोडिन,इन्सालिबेल मैटल और आयरन है कि नही। इस बात से लैब अधिकारी जब पूरी तरह सन्तुष्ट हो जाता है कि अंकूर नमक द्वारा सप्लाई किये जा रहे डबल फोर्टिफाइड साल्ट मे एन0ए0सी0एल,आयोडिन,इन्सालिबेल मैटल और आयरन है तब कही जाकर यह डबल फोर्टिफाइड साल्ट एनीमिया पीडित लोगो को बाटे जाते है। मगर अलीगंज का सरकारी लैब हर महीने होनी वाली जाॅच की रिर्पोट विभागिय मन्त्री को उपलब्ध नही करा पा रहा है।
6 महीने से विभागिय मन्त्री पत्र पे पत्र लिखकर रिर्पोट से अवगत होना चाहते है लेकिन अंकुर नमक के दबाब मे अलीगंज का सरकारी लैब विभागिय मन्त्री को जबाब नही दे रहा है।
इससे इस बात को बल मिल रहा है कि दाल मे जरूर कुछ काला है। ........ जारी
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...