नई दिल्ली: 9 हजार करोड़ रुपए के बैंक घोटाले के आरोपी कारोबारी विजय माल्य को भारत लाया जाएगा. ब्रिटेन के गृह सचिव साजिद जाविद ने विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण की इजाजत दे दी है. 63 साल के विजय माल्या ने दिसंबर में ब्रिटेन की अदालत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ कानूनी चुनौती दी थी. शराब कारोबारी विजय माल्या पर 9000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है. उसके खिलाफ सीबीआई, आयकर विभाग समेत कई एजेंसियां जांच कर रही है.
बता दें कि आज प्रत्यर्पण संधि प्रक्रियाओं के तहत मुख्य मजिस्ट्रेट का फैसला गृह सचिव साजिद जाविद को भेजा गया था, क्योंकि केवल वह विजय माल्या के प्रत्यर्पण का आदेश देने के लिए अधिकृत है.भारतीय अधिकारियों ने किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व चीफ के खिलाफ 9 हजार करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए थे. ब्रिटेन की अदालत ने कहा था कि वह भारत सरकार की तऱफ से उपलब्ध कराए गए विभिन्न आश्वासनों से संतुष्ट है, जिसमें जेल सेल का एक वीडियो भी शामिल है.
बता दें कि विजय माल्या किंगफिशर एयरलाइंस के घाटे में जाने के बाद बैंकों का लोन नहीं चुका पाया था. इसके बाद माल्या के खिलाफ और उनके विदेश जाने पर रोक की मांग को लेकर एसबीआई समेत 17 बैंको ने अदालत में अर्जी दी थी. हालांकि बाद में पता चला कि माल्या पहले की देश छोड़कर जा चुका है.
विजय माल्या ने 16 बैंकों से लिए थे 9000 करोड़ रुपए, जानें किससे कितने लिए-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - 1600 करोड़,पंजाब नेशनल बैंक - 800 करोड़,आईडीबीआई बैंक - 800 करोड़,बैंक ऑफ इंडिया - 650 करोड़,बैंक ऑफ बड़ौदा - 550 करोड़,यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया - 430 करोड़,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - 410 करोड़,यूको बैंक - 320 करोड़,कॉरपोरेशन बैंक ऑफ इंडिया - 310 करोड़,सेंट्र बैंक ऑफ मैसूर - 150 करोड़,इंडियन ओवरसीज़ बैंक - 140 करोड़,फेडरल बैंक - 90 करोड़,पंजाब सिंध बैंक - 60 करोड़,एक्सिस बैंक - 50 करोड़.
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...