गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे लोगों को इस खबर से कुछ राहत मिल सकती है। वह दिन दूर नहीं जब ऐसे रोगियों के लिए लैब में किडनी तैयार हो सकेगी। इस दिशा में वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने दानकर्ता के महज कुछ स्टेम सेल्स के उपयोग से सफलतापूर्वक चूहों में किडनी विकसित की है।
जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर फिजियोलॉजिकल साइंसेज के शोधकर्ताओं के एक दल ने कुछ डोनर स्टेम सेल्स (मूल कोशिकाओं) से चूहों में गुर्दे का विकास किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस उपलब्धि से दुनिया में किडनी डोनर्स की कमी की समस्या से निजात मिल सकती है। यह शोध अगल हफ्ते नेचर कम्यूनिकेशन जर्नल में प्रकाशित किया जाएगा। इस शोध के नतीजों के अनुसार, विकसित किए गए नए गुर्दे काम करते हुए प्रतीत होते हैं।इस शोध से गुर्दा रोग से पीड़ित उन लोगों को मदद मिलेगी जिन्हें अंग प्रत्यारोपण की जरूरत है और डोनर मिलने में समस्या आ रही है। हालांकि इसे अमली जामा पहनाने से इस संकल्पना की वैधता का प्रमाण मिलना जरूरी है कि इसका इस्तेमाल पशुओं के भीतर मानव गुर्दे को विकसित करने में किया जा सकता है। कई मामलों में किडनी रोगियों को प्रत्यारोपण की जरूरत पड़ती है। लेकिन दानकर्ताओं की कमी के चलते किडनी प्रत्यारोपण नहीं हो पाता। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए शोधकर्ता मानव शरीर से बाहर स्वस्थ अंग तैयार करने की तकनीक ब्लास्टोसिस्ट कांप्लेमेंटेशन पर काम कर रहे हैं।
शोधकर्ता मानव शरीर के बाहर स्वस्थ अंग विकसित करने की विधि तैयार करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। इसी विधि से चूहे का अग्नाशय तैयार करने में उनको आशावादी परिणाम मिले हैं। जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर फिजियोलोजिकल साइंसेज के शोधकर्ताओं ने इस बात की जांच करने का फैसला किया है कि क्या इस विधि का इस्तेमाल मानव गुर्दा तैयार करने में किया जा सकता है। विश्वविद्यालय के मासूमी हिराबायाशी ने कहा, हमारे नतीजों से इस बात की पुष्टि होती है कि गुर्दा बनाने में इंटरस्पेशिफिक ब्लास्टोसिस्ट कंप्लीमेंटेशन एक व्यावहारिक विधि है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...