lucknow-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ मे कागे्रस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाॅधी ने कहा कि उनकी पार्टी को जमीनी नेताओ की जरूरत है हेलिकाफटर मे चलने वालो की नही। सुश्री मायावती और अखिलेश की बात करते हुये राहुल ने कहा कि वह इन दोनो का वह स्वागत करते है लेकिन कागे्रस पार्टी उत्तर प्रदेश को बदलने के लिये लडने आयी है। राहुल ने कहा कि कागे्रस पार्टी फ्रन्ट फूट पर खेलेगी। नरेन्द्र मोदी पर हमलावर होते हुये राहुल गाॅधी ने कहा कि चैकीदार चोर है। उन्होने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी के विचारधारा को हराने के लिये मैदान मे उतर चुकी है। राहुल गाॅधी ने कहा कि चैकीदार ने युवाओ को नौकरी नही दी। उन्होने कहा कि चैकीदार ने किसी का फायदा कराया हो या नही लेकिन चैकीदार सिर्फ अनिल अम्बानी का फायदा कराया।
राहुल गाधी ने प्रियका गाधी और ज्योतिराजे सिंधिया की तरफ इशारा करते हुये कहा कि इस बार हेलिकाफटर मे चलने वालो की अपेक्षा जमीनी नेताओ को तरजीह दिजिये। राहुल के इस बयान से अब लगने लगा है कि जमीनी नेताओ के दिन बहुरने वाले है।
देखा जाये तो कागे्रस पार्टी के कार्यालय मे कागे्रस कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये राहुल गाधी ने सभी कार्यकर्ताओ मे जोश भरने का काम किया।
कागे्रस पार्टी कार्यालय मे काग्रेस के वरिष्ठ नेता आर0पी0एन सिंह,राजबब्बर,जितिन प्रसाद,राजीव शुक्ला,अन्नु टन्डन,पी0एल0पुनिया,दीपक सिंह,अखिलेश सिंह,कागे्रस पार्टी के प्रवक्ता अंशू अवस्थी सहित तमाम कागे्रसी नेता मौजूद थे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...