परियोजनाओं के मूर्तरूप लेने पर बड़ी संख्या में लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर
कानपुर में आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्यमियों सहित 5000 से अधिक लोग लेंगे भाग
लखनऊः-प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि शीघ्र ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर में करीब 65 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न प्रकार की 300 परियोजनाओं का शिलान्यास कर सकते हंै। इन परियोजनाओं के मूर्तरूप लेने पर लाखों की संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान देश के ख्याति प्राप्त उद्योगपतियों ने उत्तर प्रदेश में निवेश की इच्छा प्रकट की थी और इसके लिए राज्य सरकार के साथ एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किये थे।
श्री महाना आज विधान भवन स्थित सभाकक्ष में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कानपुर को उद्योग नगरी का पूर्व स्वरूप दिलाने के उद्देश्य से ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इससे उद्योगपतियों में कानपुर के औद्योगिक परिदृश्य को और बेहतर बनाने के लिए रूचि बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानपुर को पुनः औद्योगिक नगरी के रूप में प्रतिस्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास से औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।
औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि कानपुर में आयोजित होने वाली ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्यमियों सहित 5000 से अधिक लोगों के शामिल होने की सम्भावना है। इसको दृष्टिगत रखते हुए समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं उद्यमियों के निरंतर सम्पर्क में हैं। समीक्षा के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन औद्योगिक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास प्रस्तावित है, उनके क्लीयरेंस आदि तत्काल जारी कर दिये जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी संबंधित उद्योगपतियों से व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित करेें और यदि उनकी कोई समस्या या कठिनाई है, तो उसका फौरीतौर पर निस्तारण सुनिश्चित करें।
प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास राजेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री के आगमन तथा शिलान्यास संबंधी तैयारियों के बारे में विस्तार से औद्योगिक विकास मंत्री अवगत कराया। उन्होंने आश्वस्त किया कि औद्योगिक विकास विभाग इस कार्यक्रम को पूरी तरह सफलतापूर्वक सम्पादित करने में कोई कोर कसर नहीं रखेगा। बैठक में सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास संतोष यादव तथा एम0पी0 अग्रवाल, विशेष सचिव अंकित अग्रवाल तथा अरूण कुमार सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...