लखनऊ-प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता पुलवामा में हुई दुःखद आतंकी घटना में शहीद हुए लगभग देश के 40 वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करके निरस्त कर दी गयी। इस मौके पर दो मिनट मौन रहकर पुलवामा के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूरा देश वीर सपूतों के परिजनों के साथ खड़ा है। उन्होने कहा कि वह इस दुःख को समझ सकती हैं। दुःख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ है।
प्रदेश कांग्रेस के ज्वाइन्ट मीडिया कोआर्डिनेटर पीयूष मिश्रा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं पूर्वी उ0प्र0 प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा भारतीय राष्ट्रीय कंाग्रेस के महासचिव एवं पश्चिमी उ0प्र0 के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर एवं कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह के समक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामलाल राही एवं पूर्व सांसद व भाजपा विधायक मेरठ अवतार सिंह भडाना सहित विभिन्न जनपदों के साहित्यकार, युवा कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ अधिवक्ता, चिकित्सकों एवं चाटर्ड एकाउण्टेन्ट ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से प्रेरित होकर निष्ठा व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं ज्वानिंग प्रभारी मदन मोहन शुक्ला ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को विधिवत प्राथमिक सदस्यता दिलायी।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से जनपद प्रयागराज के सुनील कुमार यादव, चन्द्रजीत यादव, संजय कुमार यादव, जनपद सुलतानपुर के अभिषेक कुमार आजाद, बाराबंकी के सरफराज हुसैन, अंकित पाण्डेय, लखनऊ के शहनवाज आलम, मोहम्मद सिराज, मो0 अजीम, नायाब आलम, दीपिका पुष्कर, अनिल कुमार यादव, अब्दुल हक सिद्दीकी, मनीश मोहन, एवं सरफराज हुसैन, डा0 गुफरान अहमद, डा0 मो0 अल्ताफ, डा0 मोहम्मद तुफैल, डा0 सुमैया, डा0 जावेद अली आदि शामिल रहे।
श्री मिश्रा ने बताया कि पूर्वी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कांग्रेसजनों की लोकसभा वार बैठक आज तीसरे दिन भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सम्पन्न हुई, जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी-राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी-राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अलग-अलग अपने-अपने प्रभार क्षेत्र वाले लोकसभा क्षेत्रों के कांग्रेसजनों से वार्ता की और संगठन एवं आगामी चुनाव के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। लोकसभावार बैठक अपने अंतिम दौर में चल रही है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...