गुजरात में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के कुछ विधायकों के पार्टी छोड़ने के कुछ समय से जारी अटकलों के बीच शुक्रवार को माणावदर सीट के विधायक जवाहर चावड़ा और ध्रांगध्रा सीट के विधायक परसोत्तम साबरिया ने इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की 12 मार्च को होने वाली बैठक से पहले यह घटनाक्रम सामने आया है।
चार बार से जूनागढ़ जिले के माणावदर सीट के विधायक रहे अहिर समुदाय के दिग्गज नेता जवाहर चावड़ा ने शुक्रवार को पार्टी तथा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए। 54 वर्षीय चावड़ा ने यहां भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर भगवा अंगवस्त्र धारण करने के बाद कहा कि उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पद और प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को ईमेल कर दिया है। उन्हें कांग्रेस में कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन जनता की बेहतर ढंग से सेवा के लिए सत्तारूढ़ दल में आना चाहते थे। अभी जो देश की जो स्थिति है, उसमें गुजरात के प्रिय बेटे नरेंद्र मोदी का मजबूत हाथ करना जरूरी है। ऐसे में वह किसी पार्टी से कोई द्रोह नहीं किया है। भाजपा उनके लिए जो भी फैसला लेगी, वह उन्हें मंजूर होगा।
शुक्रवार शाम को सुरेंद्रनगर जिले के ध्रांगध्रा सीट के विधायक कोली समुदाय के परसोत्तम साबरिया ने भी अचानक इस्तीफा दे दिया। उन्होंने भी इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल होने की बात कही। बता दें कि साबरिया लघु सिंचाई विभाग के एक घोटाले के आरोपी है और हाल में इस मामले में जेल में भी रहे थे। उन्होंने कहा कि वह बेहतर ढंग से विकास के काम से जुड़ने के लिए कांग्रेस से अलग हो रहे हैं। इन दोनों विधायकों सहित बीते कुछ महीनों में सदन से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के विधायकों की संख्या पांच हो गई।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...