आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को सयुंक्त राष्ट्र काउंसिल वैश्विक आंतकी घोषित करने का फैसला जल्द ले सकता है। इस सिलसिले में विदेश सचिव विजय गोखले की अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ मीटिंग सोमवार को होने वाली है।
उनकी मुलाकात में पुलवामा आंतकी हमले अहम मुद्दा रहने वाला है। उनकी मीटिंग में दोनों देशों के बीच परस्पर हितों वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत होगी। ऐसी उम्मीद की जा रही है है कि सयुंक्त राष्ट्र काउंसिल इस पर बुधवार 13 मार्च को फैसला ले सकता है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान में मौजूदा हालातों के बीच भारत को जैश सरगना मसूद अजहर के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों का साथ मिला।
तीनों देशों ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र परिषद में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर को ब्लैक लिस्ट करने के लिए प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि जैश ए मोहम्मद ने कश्मीर में सीआरपीएफ पर हमला कराया था।
जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की आतंकी सूची में शामिल करने का यह तीसरा प्रयास है। इससे पहले चीन दो बार साल 2016 और साल 2017 में आतंकी मसूद अजहर के ऊपर बैन लगाने को लेकर रोड़ा अटका चुका है। वहीं, आतंकी संगठन ने साल 2001 में खुद को आतंकी सूची में शामिल कर लिया था। संयुक्त राष्ट्र परिषद के पास तीन देशों के अनुरोध पर विचार करने के लिए 10 दिन हैं।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...