ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, मलयेशिया, सिंगापुर, जर्मनी और ओमान ने भी मंगलवार को अपने हवाई क्षेत्र में बोइंग 737 मैक्स 8 की उड़ाने रोकने का फैसला लिया। इससे पहले सोमवार को इथियोपिया, चीन और इंडोनेशिया ने यह फैसला लिया था। इसके बाद इस मॉडल के विमान के इस्तेमाल पर रोक लगाने वाले देशों की संख्या नौ हो गई है। बता दें कि रविवार को इथोपियन एयरलाइंस का बोइंग-727 विमान क्रैश हो गया था। हादसे में क्रू समेत सभी 157 यात्रियों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद इथोपिया ने विमान के इस मॉडल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था। ब्राजील की गोई एयरलाइन ने भी इस विमान का इस्तेमाल रोकने का फैसला लिया था। वहीं, भारत में उन पायलट को ही विमान के इस मॉडल को उड़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं जो कम से कम एक हजार घंटे की उड़ान का अनुभव रखते हैं। बता दें कि भारत में जेट एयरवेज और स्पाइटजेट ऐसे दो भारतीय वाहक हैं जो बोइंग 737 मैक्स 8 का संचालन करते हैं।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...