lucknow-कुछ वर्ष पूर्व सेक्टर 3 जानकीपुरम विस्तार के अंदर प्रवेश करते समय ऐसा प्रतीत होता था कि हम कहां पर आ गए हैं चारों तरफ बज बजाती नालियां टूटी फूटी सड़कें कूड़े घर में तब्दील पार्क सड़कों पर व्याप्त अंधेरा यह पहचान सेक्टर 3 जानकीपुरम विस्तार की थी परंतु विगत कुछ वर्षों में ही सेक्टर 3 का पूरा कायाकल्प ही हो गया सेक्टर 3 के अधिकांश क्षेत्र में गड्ढा मुक्त सड़कें सड़कों पर चमचमाती स्ट्रीट लाइट पार्कों में लगे हुए झूले साफ सुथरी नालिया यह सब देन है सेक्टर 3 जानकीपुरम विस्तार कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं लखनऊ जन विकास महासभा के उपाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी जी की जिनका सिर्फ एक ही संकल्प है विकास, विकास और सिर्फ विकास आज भी संतोष कुमार तिवारी जी ना केवल सेक्टर 3 की बची हुई समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयासरत हैं बल्कि जानकीपुरम विस्तार के अन्य क्षेत्रों में भी विकास के प्रति पूर्ण समर्पण भाव के साथ स्मार्ट जानकीपुरम विस्तार बनाने में लगे हुए हैं फिर चाहे बात सड़को की है हो या फिर सड़क, सीवर बिजली, पानी, मार्ग प्रकाश व्यवस्था की या विश्वविद्यालय केंपस के सामने की बनी हुई नई सड़क को सीतापुर रोड से जोड़ने के प्रयास किए या फिर नई बनी हुई सड़क के बीच में लगे हुए हाईटेंशन के खंभों को हटाने की और इसी सड़क पर सड़क के बीचो बीच में बनी हुई डिवाइडर पर मार्ग प्रकाश की व्यवस्था हेतु नए विद्युत के पोल लगाने की बिठौली क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने के प्रयास की, विस्तार में ही दुर्घटनाओं का सबब बने बड़े बड़े एवं उंचे गोल चक्कर को छोटा कराने , सेक्टर 8 में उपेक्षित पड़े हुए प्लेग्राउंड को सुधारना, सेक्टर 3 में ट्रामा सेंटर को बनवाने में पूरा प्रयास करना, सेंट मैरी स्कूल के सामने बने हुए डिवाइडर पर प्रकाश के पोल की व्यवस्था कराना, सेक्टर एक में सीवर पंपिंग स्टेशन के निर्माण हेतु और साथ ही साथ जानकीपुरम विस्तार. क्षेत्र में कूड़ा के निष्पादन हेतु कूड़ा घर के.निर्माण हेतु सेक्टर 3 के एकता विहार पार्क के सुंदरीकरण कराने, अटल चौराहे पर भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की रचनाओं का सुंदरीकरण करने,. जानकीपुरम विस्तार में बरसों से पड़ी हुई तीनों पानी की टंकियों को चालू कराने के लिए प्रयास करने, जानकीपुरम विस्तार के पार्कों में हाई मार्क्स लाइट की व्यवस्था कराने एवं जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 3 में पानी के ट्यूब बल की स्थापना कराने, सेक्टर 3 के एकता विहार पार्क में बने हुए ट्रांसफार्मर के केबिन में सांप एवं अन्य प्रकार के कीड़े मकोड़े से बचाव के लिए ट्रांसफार्मर के अंदर टाइल्स की व्यवस्था कराने में भी अहम भूमिका निभाने की हर जगह अग्रणी भूमिका में आकर शासन-प्रशासन स्तर पर दबाव बनाकर कार्य को तेजी से आगे बढ़ाते रहते हैं और आज भी प्रतिदिन 2 घंटे क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों एवं शासन स्तर पर पत्र व्यवहार कर उनसे व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात भी करते हैं इसके साथ ही साथ लखनऊ जन विकास महासभा के उपाध्यक्ष एवं सेक्टर 3 जानकीपुरम विस्तार कल्याण समिति के अध्यक्ष पद का निर्वहन करते हुए जो जिम्मेदारियां उनको सौंपी गई उनको पूरी निष्ठा के साथ निभाते आ रहे हैं फिर चाहे बात महा बैठक के आयोजन की हो या स्वास्थ्य मेला की हो या फिर क्रिकेट मैच की हो या 21 जून 2018 को महायोग कार्यक्रम आयोजन करने की हो अथवा अन्य किसी कार्यक्रम को आहूत करने की हो इसके साथ ही साथ स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करने में भी विगत कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से अपना योगदान देते आ रहे हैं जिसके अंतर्गत प्रतिदिन योग शिविर लगाकर आम जनता तक योग के लाभ को पहुंचाने में भी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं इसी के साथ ही प्रतिदिन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय कैंपस में प्रतिदिन योग शिविर प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे तक भी आयोजित करते हैं इस संदर्भ में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि सब कुछ हमें इस प्रकृति और समाज से प्राप्त हुआ है हमारी जिम्मेदारी है कि जो हमें प्रकृति और समाज से प्राप्त हो रहा है वह सब हम समाज और प्रकृति को वापस भी लौटआएं उनके कार्यों के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने बड़ी विनम्रता पूर्वक सारा श्रेय सेक्टर 3 जानकीपुरम विस्तार कल्याण समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों लखनऊ जन विकास महासभा के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ ही साथ जानकीपुरम विस्तार के सभी सेक्टरों की जनता को दिया और कहा कि कोई भी विकास कार्य जानकीपुरम विस्तार के सभी सम्मानित नागरिकों के सहयोग के बिना संभव ही नहीं है और लोगों का सहयोग सामाजिक एकजुटता के बिना प्राप्त कर पाना संभव नहीं है हम सभी को अपनी एकजुटता के साथ जरूरत के अनुसार क्षेत्र के और समाज के विकास पर पूर्ण ध्यान देना चाहिए ।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...