Lok Sabha Election 2019: 17वें लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम क्षेत्रीय पार्टियों में लड़ाई तेज हो गई है. देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक वोटिंग होनी है. पहले चरण की वोटिंग से पहले एबीपी न्यूज ने 15 राज्यों का चुनावी मूड जानने की कोशिश की है. सर्वे के मुताबिक, इन 15 राज्यों की 374 सीटों पर एनडीए को 222 सीटें और यूपीए को सिर्फ 70 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, अन्य के खाते में 82 सीटें जाती दिख रही हैं. एबीपी न्यूज के लिए यूपी, बिहार, प. बंगाल और महाराष्ट्र का सर्वे नीलसन ने किया है, जबकि बाकी 11 राज्यों का सर्वे स्थानीय पत्रकारों ने किया है.
पश्चिम बंगाल-एबीपी न्यूज-नील्सन के सर्वे में बंगाल में एक बार फिर से ममता बनर्जी, लेफ्ट, कांग्रेस और बीजेपी पर भारी पड़ सकती हैं. इस सर्वे में ममता बनर्जी की पार्टी को 31 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं बीजेपी के हिस्से में 7 सीटें आती दिख रही हैं. कांग्रेस 4 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रह सकती है, जबकि राज्य में लेफ्ट का खाता खुलना भी मुश्किल लग रहा है.
एबीपी-नील्सन के सर्वे में टीएमसी को 38 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. बीजेपी 28 फीसदी वोट शेयर के साथ दूसरे और लेफ्ट 22 फीसदी वोट शेयर के साथ तीसरे नंबर पर रहेगी. कांग्रेस के हिस्से में करीब 10 फीसदी वोट आ सकते हैं.
उत्तरप्रदेश
इस बार के चुनाव में एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन का फैक्टर बीजेपी की नींद उड़ा सकता है क्योंकि ये राज्य की 42 सीटों पर जीतता दिखाई दे रहा है. वोट शेयर देखें तो सर्वे के मुताबिक अनुमान है कि ये गठबंधन 42 फीसदी वोट शेयर पर कब्जा कर सकता है. एनडीए के कुल 36 सीटों पर ही जीतने की उम्मीद दिखाई दे रही है. एनडीए के 43 फीसदी वोट शेयर हासिल करने की उम्मीद है जबकि 2014 में इसने 43.3 फीसदी वोट शेयर हासिल किया था. 2014 में भी कांग्रेस 2 सीटें जीती थी और सर्वे के मुताबिक इस बार भी कांग्रेस 2 सीटें ही जीत सकती है.
बिहार
सर्वे के मुताबिक, बिहार में एनडीए को 40 में से 34 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाला यूपीए महज 6 सीटों पर ही सिमट कर रह जाएगा. बड़ी बात यह है कि कांग्रेस बिहार में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी. 34 सीटों में से बीजेपी को 16 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं, एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू को 12 और एलजेपी को 6 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है. सर्वे के मुताबिक अगर यूपीए के आंकड़ों की बात करें तो मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के खाते में 5 और आरएलएसपी को सिर्फ एक सीट मिलने की संभावना है.
महाराष्ट्र
एबीपी न्यूज़-नीलसन सर्वे के मुताबिक 48 लोकसभा सीटों में से 37 सीटों पर एनडीए को जीत मिल सकती है. यूपीए के खाते में 11 सीटें जाती दिख रही हैं.
मध्यप्रदेश
सर्वे के मुताबिक अगर मध्य प्रदेश में आज चुनाव होते हैं तो राज्य की 29 सीटों में से बीजेपी 24 और कांग्रेस 5 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
राजस्थान
इस सर्वे के मुताबिक इस बार राजस्थान में बीजेपी को बंपर जीत मिलती दिख रही है. यहां 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 19 और कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटें मिलती दिख रही हैं.
गुजरात
गुजरात की 26 सीटों पर हुए सर्वे के मुताबिक बीजेपी 20 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं कांग्रेस 6 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. 2014 के लोकसभा चुनाव में गुजरात की सभी 26 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था.
ओडिशा
इस सर्वे के मुताबिक इस बार ओडिशा में बीजेपी को बंपर जीत मिलती दिख रही है. यहां 21 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 13 और बीजेडी को सिर्फ सात सीटें मिलती दिख रही हैं.
झारखंड
इस सर्वे के मुताबिक इस बार झारखंड में बीजेपी नीत एनडी को 9 और कांग्रेस नीत यूपीए को 5 सीटें मिल सकती हैं.
छत्तीसगढ़
सर्वे के मुताबिक अगर छत्तीसगढ़ में आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो 11 सीटों में से राज्य की सत्ता पर काबिज कांग्रेस को 8 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, बीजेपी सिर्फ तीन सीटों पर सिमट जाएगी.
हरियाणा
सर्वे के मुताबिक, अगर हरियाणा में आज चुनाव होते हैं तो यहां की दस सीटों में से बीजेपी को 8 सीटें मिलती नज़र आ रही हैं. कांग्रेस राज्य में सिर्फ 2 सीटों तक ही सिमट कर रह सकती है.
पंजाब
सर्वे के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस बाजी मारती नज़र आ रही है. अगर यहां आज चुनाव होते हैं तो यहां की 13 सीटों में से कांग्रेस को सबसे ज्यादा 9 सीटें मिल सकती हैं. 2 सीटें अकाली दल और 2 सीटें अन्य के हिस्से में आ सकती है. राज्य में बीजेपी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है.
हिमाचल प्रदेश
सर्वे के मुताबिक, अगर हिमाचल प्रदेश में आज चुनाव होते हैं तो यहां की सभी 4 सीटों पर बीजेपी कब्जा जमाएगी. साल 2014 लोकसभा चुनाव में भी यहां की सभी चार सीटें बीजेपी ने ही जीती थीं.
उत्तराखंड
सर्वे के मुताबिक, उत्तराखंड में भी बीजेपी ही बाजी मारती नज़र आ रही है. अगर यहां आज चुनाव होते हैं तो यहां की 5 सीटों में से बीजेपी को सबसे ज्यादा 4 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस के हिस्से में एक सीट आ सकती है.
जम्मू-कश्मीर
सर्वे के मुताबिक, अगर जम्मू-कश्मीर में आज चुनाव होते हैं तो यहां की 6 सीटों में से सबसे ज्यादा तीन नेशनल कॉन्फ्रेंस को मिल सकती हैं. 2 सीटें बीजेपी और एक सीट कांग्रेस जीत सकती है.
sabhar-एबीपी न्यूज़-नीलसन सर्वे
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...