4559.82 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 9,959 कारतूस, 3,164 बम बरामद
{Pramod Srivastava}
लखनऊ-देश मे होने जा रहे लोकसभा चुनाव मे साम,दाम,दन्ड,भेद का उपयोग खुलकर हो रहा है। हर प्रत्याशी को चुनाव जीतना है इसके लिये वह गलत सही हर मैदान मारने को तैयार है।
करोडो रूपये हो, विस्फोटक साम्रगी हो या फिर बमो के जखीरो की जिस तरह से बरामदगी हो रही है वह लोगो के चेहरो पर चिन्ता का भाव पैदा कर डरा रही है।
देखा जाये तो लोकसभा चुनाव को शान्तीपूर्वक करवाने मे एक तरफ भारत निर्वाचन आयोग पूरजोर मेहनत कर रहा है वही कुछ अराजक तत्व इन चुनावो मे गडबडी फैलाने के उददेश्य से विस्फोटक सामग्री,और बमो का जखीरा इकटठा कर रहे है। उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने माना है कि प्रदेश मे बडी मात्रा मे अवैध विस्फोटक और अवैध बमो का जखीरा पकडा गया है। उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने कहा कि प्रदेश मे अब तक 4559.82 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 9,959 कारतूस, 3,164 बम बरामद किये जा चुके है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 151.36 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है।
4559.82 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 9,959 कारतूस, 3,164 बमो की बरामदी के बाद यह बात सोचने पर विवश कर रही है कि अकेले उत्तर प्रदेश मे अगर इतनी भारी मात्रा मे ये बरामदगी हुई है तो पूरे देश का हाल क्या होगा।
साढे चार हजार किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और तीन हजार बमो से उत्तर प्रदेश को दहलाने की जो कोशिश हो रही थी वह प्रदेश पुलिस की सतर्कता के चलते विफल हो गयी है पर इस कार्यवाही से प्रदेश पुलिस को ज्यादा खुश होने की जरूरत नही है उसे एैसी कार्यवाहियो को लगातार करते रहना चाहिये।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...