Azamgarh-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सदर लोकसभा सीट से गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश यादव गुरुवार को 11.35 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से अखिलेश यादव आजमगढ़ की पुलिस लाइन 12.08 बजे पहुंचे।
अखिलेश यादव कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कोर्ट में नामांकन करेंगे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी भी मौजूद है। पुलिस लाइन में अखिलेश यादव का गर्म जोशी से स्वागत किया गया। उधर, नामांकन स्थल के बाहर सपा समर्थकों की भीड़ अखिलेश की एक झलक पाने के लिए आतुर नजर आए। पुलिस को भीड़ संभालने में परेशानी हो रही है।
नामांकन करने के बाद अखिलेश यादव 1.15 बजे बैठौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। 3 बजे वे वहीं से हेलीकॉप्टर से वाराणसी के बाबतपुर के लिए रवाना हो जाएंगे जहां से 3.45 बजे लखनऊ चले जाएंगे।इधर लखनउ से महागठबन्धन की उम्मीदवार पूनम सिन्हा ने भी अपना नांमाकन कर दिया। उनके साथ डिंपल यादव सहित समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता थे।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...