वाराणसी--वाराणसी के सांसद और भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं। रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी है। हर तरफ समर्थक खड़े हैं और 'मोदी-मोदी' की गूंज है। हर कोई अलग अंदाज में पीएम के स्वागत के लिए खड़ा है। पीएम मोदी पर गुलाब के फूल बरसाए जा रहे हैं। पीएम मोदी हाथ हिला कर सबका अभिवादन कर रहे हैं। बीच-बीच में बरसाए गए गुलाब के फूलों को जनता की तरफ उछाल कर अपना प्रेम दिखा रहे हैं। उधर गंगा आरती में विलंब हो रहा था। जिसके बाद अमित शाह से बात कर के गंगा आरती शुरू कर दी गई है। पीएम मोदी गंगा आरती के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंच गए।
इस दौरान जगह-जगह कॉ़लेज की छात्राओं और लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। आज शाम 5.50 बजे पीएम का रोड शो लंका से अस्सी पहुंचा। इस दौरान अस्सी चौराहे पर शंखनाद के साथ फूलों की बौछार कर काशीवासियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम के रोड शो का भदैनी से होते हुए सोनारपुरा की तरफ बढ़ गया। पीएम मोदी का रोड शो दशाश्वमेध घाट तक जाएगा।
यहां पहुंचकर पीएम मोदी गंगा आरती में शामिल होंगे। उधर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके पहले शाम 5.16 बजे पीएम मोदी लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। इस दौरान मोदी ने हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया।
भाजपा के बड़े-बड़े दिग्गज नेता पीएम मोदी के स्वागत में खड़े रहे। पीएम के रोड शो में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मनोज तिवारी शामिल हैं। रोड शो के दौरान भारी भीड़ उमड़ी है जिसके कारण उनका काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ पा रहा है। सुरक्षाकर्मियों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...