लखनऊ:-मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय 2 जून को हेलीकाप्टर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पैकेज-1 व 2 (जनपद अमेठी) का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान वे सड़क निर्माण कार्य की प्रगति का जायज़ा लेंगे और यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सी0ई0ओ0) अवनीश कुमार अवस्थी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यस्थल पर ही किये गये कार्याें की समीक्षा करेंगे।
इसके बाद, मुख्य सचिव पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पैकेज-3 व 4 की प्रगति के लिए जनपद सुल्तानपुर जाएंगे, जहां वे अब तक किये गये निर्माण कार्याें की प्रगति की समीक्षा करेंगे। तत्पश्चात पैकेज-5 व 6 के तहत कराये विकास कार्याें की समीक्षा के लिए जनपद आजमगढ़ जाएंगे और फिर पैकेज-7 व 8 की प्रगति समीक्षा के लिए जनपद गाजीपुर जाएंगे। मुख्य सचिव शाम को लखनऊ लौटेंगे।
उल्लेखनीय है कि लगभग 341 कि0मी0 लम्बा यह एक्सप्रेस-वे एनएच-731 (लखनऊ-सुल्तानपुर) लखनऊ के चाँद सराय से शुरू होकर गाजीपुर जनपद के हैदरिया तक जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 9 जनपदों बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ से होता हुआ गाजीपुर जनपद तक जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे 6-लेन का होगा और इसका विस्तार 8-लेन तक किया जा सकेगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के त्वरित निर्माण के दृष्टिगत इसे 8 पैकेजों में बांटा गया है। निर्माण एजेंसी यूपीडा द्वारा अब तक तेजी से कार्य करते हुए पूरी सड़क की लम्बाई का 10 प्रतिशत भौतिक कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि 47 प्रतिशत मिट्टी का कार्य भी सम्पन्न हो चुका है। इस परियोजना में 96 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। शेष जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। पूर्व में, इस सड़क के निर्माण का लक्ष्य 36 महीने रखा गया था, जो अब 30 महीने में पूरा किया जाएगा। इसके मुख्य मार्ग को अगस्त, 2020 तक आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...