अलीगढ़ में वारदात, दो आरोपित गिरफ्तार
जाहिद की पत्नी और उसके भाई बचा रही है पुलिस
जाहिद की पत्नी और उसके भाई की गिरफतारी न होने पर परिवार ने आत्मदाह करने की कही बात
अलीगढ़-दस हजार रुपये न चुका पाने पर एक शख्स की ढाई साल की बेटी की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसकी आंखें निकाल ली गईं। अलीगढ़ के टप्पल कस्बे में हुई वारदात में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपितों पर रासुका लगाने की तैयारी है जबकि मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा।
इस वारदात मे पुलिस ने जाहिद और असलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनका बनवारी से रुपये के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण इलाके मे बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है।
पिता ने कहा फांसी दो-बच्ची के पिता ने दोषियों को फांसी देने की मांग की है। उनके मुताबिक, बेटी की हत्या जाहिद के घर पर हुई थी। ऐसे में जाहिद की पत्नी और उसके भाई को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में सभी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह थाने में परिवार के साथ आत्मदाह कर लेंगे।
अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि कानूगोयान मोहल्ला निवासी बनवारी लाल शर्मा की ढाई साल की बेटी 30 मई से लापता थी। दो जून को उसकी लाश घर के पास कूड़े के ढेर से मिली। बनवारी लाल की शिकायत पर मामले जाहिद और असलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले मे पुलिस कार्यवाही से भी लोगो मे खासा नाराजगी है। बच्ची के पिता ने कहा कि इस मामले मे जाहिद और असलम के साथ जाहिद की पत्नी और उसका भाई भी सलिप्त है जिसे पुलिस बचा रही है।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...