Lucknow-रेडियो मिर्ची की पहल मिर्ची ट्री इडियट् रेडियो मिर्ची 98.3 पर आज से शुरू हो चुका है । इसका मक़सद लोगों के अंदर पेड़ लगाने के प्रति जागरुकता फैलाना है। इस मुहिम के तहत *रेडियो मिर्ची* से *RJ Harshi, RJ Tripti, RJ Vipul, RJ Prateek aur RJ Tashi* Lucknow शहर के कोने कोने तक पहुँच कर अपनी आवाज़ पहुँचाएँगे और लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे । रेडियो के माध्यम से लोगों तक experts की बात पहुँचाई जाएगी | जिसमें scientists, doctors, environmentalist, फोरेस्ट officer, gardeners और प्रशासन से जुड़े लोग सम्मिलित होंगे जो पर्यावरण और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर अपनी बात रखेंगे । साथ ही लोगों में इस बार लोगों में दस हज़ार से भी ज़्यादा पेड़ बाँटे जाएँगे और पड़ों को सुरक्षित रखने की शपथ दिलायी जाएगी । इस मुहीम को फोरेस्ट डिपार्टमेंट और नगर निगम का भी सहियोग प्राप्त है । मेयर संयुकता भाटिया का कहना है की इस पहल से हमारा शहर लखनउ और ज़्यादा हरा भरा होने की ओर बढ़ेगा ।
इसी मुहीम के तहत रेडियो मिर्ची 98.3 पर word environment day के मौक़े पर ‘मिर्ची ट्री इडियट’ कैम्पेन को प्रमोट करने मिर्ची स्टूडीओ पहुँचे NBRI के Director प्रफ़ेसर S.K.barik । आरजे Harshi के मोर्निंग शो पर उन्होंने लखनऊ की जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और आसानी से घर पे लगाए जाने वाले पेड़ पाधों के बारे में बात चीत की । साथ ही नीम, पीपल, आम, अमरूद जैसे आसानी से उगाए जाने वाले पेड़ की विशेषताएँ बतायीं । घर पर फ़्लावर पॉट में लगाए जाने वाले पौधों की बात की ।
वहीं *World environment Day* के मौक़े पर रेडियो मिर्ची के *RJ Tashi* ने जनेश्वर मिश्रा पार्क में सुबह पेड़ बाँटे और लोगों को पेड़ को सुरक्षित रखने की शपथ दिलायी ।
रेडियो मिर्ची द्वारा चलाए जा रहे मिर्ची ट्री इडीयट कैम्पेन से आप भी जुड़ कर फ़्री में पेड़ प्राप्त कर सकते हैं - विज़िट कीजिए मिर्ची Harshi, मिर्ची तृप्ति, मिर्ची विपुल, मिर्ची प्रतीक और मिर्ची ताशी के फ़ेस्बुक और इन्स्टग्रैम पेज पर या Whatsapp करिए *रेडियो मिर्ची के स्टूडीयो नम्बर 91709 83983* पर और जुड़िये *Mirchi Tree Idiot* के इस मुहीम से ।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...