लोकभवन के सी--ब्लॉक में गुरुवार को आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। भवन के कई तल धुएं से भर गए। भवन में लगे एंटी फायर सेंसर सक्रिय हो गए और पूरी बिल्डिंग में अलार्म बजने लगा। कुछ देर के लिए यहां काम करने वाले कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। अग्निश्मन विभाग से जुड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। छानबीन की गई तो पता चला कि यह धुंआ द्वितीय तल पर एक डक्ट में पड़े कूड़े के सुलगने की वजह से फैला है। आनन-फानन में डक्ट खोलकर साफ किया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि लोकभवन के द्वितीय तल पर काम चल रहा है। इसी तल पर सीवेज और पानी की लाइन के लिए एक डक्ट है, जो खुली थी। इसमें कूड़े इकट्ठा हो गया था। गुरुवार को किसी मजदूर ने बीड़ी पीने के बाद इसमें माचिस की जलती तीली फेंक दी, जिससे डक्ट में पड़ा कूड़ा सुलगने लगा। इसके बाद एसी डक्ट से होते हुए धुआं कई तलों पर पहुंच गया।
बिल्डिंग से धुआं निकलता देख सूचना अग्निश्मन विभाग को दी गई। कुछ देर के बाद एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने भी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि द्वितीय तल पर काम चल रहा है, जहां डक्ट में पड़ा कूड़ा अचानक सुलगने लगा, जिससे धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया था। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। डक्ट को बंद करा दिया गया है।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...