lucknow--मायावती ने एक बार फिर अपने परिवार पर भरोसा जताते हुए भाई आंनद कुमार और भतीजे आकाश कुमार को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी है। भाई को जहां एक बार फिर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, तो भतीजे के साथ अपने करीबी रामजी गौतम को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया है। बसपा में आनंद और आकाश अब मायावती के बाद नंबर दो की हैसियत में होंगे।
बसपा सुप्रीमो ने परिवारवाद के बढ़ते आरोपों के चलते 27 मई 2018 को भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से हटाने के साथ यह कहा था कि अब भविष्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष के परिवार का कोई भी नजदीकी सदस्य संगठन में किसी भी स्तर पर नहीं रखा जाएगा। मायावती ने सालभर बाद एक बार फिर भाई को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उनके बेटे आकाश को नेशनल कोआर्डिनेटर जैसी अहम जिम्मेदारी देकर यह साफ कर दिया है उन्हें परिवार पर ही भरोसा है। भतीजे के के साथ अपने विश्ववासपात्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे रामजी गौतम को भी नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया है। जिससे वह भतीजे को संगठन की रीति-नीति व कार्यप्रणाली को अच्छी तरह से समझ सकें।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...