मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ मण्डल की कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्याें की समीक्षा की
लखनऊ:-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि संवाद हमारी सबसे बड़ी ताकत है। अधिकारी उस ताकत का निरन्तर इस्तेमाल कर प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाये रखते हुए विकास को गति को प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर आमजन के साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी निरन्तर संवाद होना चाहिए, जिससे समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान जाय। कानून व्यवस्था समाज की आधारशिला है। इसे बेहतर बनाकर ही विकास कार्याें को गति प्रदान की जा सकती है। सरकार पर जनता का विश्वास होना जरूरी है, इसके लिए उनसे निरन्तर संवाद बनाये रखा जाना भी आवश्यक है।
मुख्यमंत्री आज जनपद आजमगढ़ के आयुक्त कार्यालय के सभागार में मण्डल के तीनों जनपदों की कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। उन्हांेने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जनपद आज़मगढ़ में पर्याप्त संसाधन के उपरान्त भी आपराधिक घटनाओं में अपेक्षित कमी का अभाव मिलने तथा मऊ में रोक के बावजूद वाहनों पर लाल एवं नीली बत्तियों के प्रयोग पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सम्बन्धित पुलिस अधीक्षकों को तत्काल इसकी मानीटरिंग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद बलिया बिहार से सटा होने के कारण यहाॅं अपराध और तस्करी की संभावनायें अधिक रहती हैं, इसलिए इस पर फोकस करना जरूरी है। उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों को यह भी निर्देश दिये कि समाज विरोधी एवं राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थानावार टाॅंप-10 अपराधियों की सूची तैयार करें तथा किसी भी घटना घटित होने से पहले ही उन पर कठोर कार्यवाही की जाये। उन्होंने वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर उन्हें अन्य स्थान पर स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल अपराध, यौन अपराध, महिला अपराध सहित अन्य जघन्य अपराधों में चार्जशीट आदि समय से दाखिल कराकर केस को फास्ट्रैक कोर्ट में ले जाकर उसकी प्रभावी पैरवी की जाये। उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि किसी भी पुलिसकर्मी के विरुद्ध यदि अवैध वसूली की शिकायत मिलती है तो दोषियों के विरुद्ध तत्काल एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। मुख्यमंत्री जी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रत्येक दिन फुट पेट्रोलिंग करें तथा बिना लाइसेंस, बिना हेल्मेट कोई भी वाहन चलाते हुए या स्टण्ट करते हुए पाया जाये तो तुरन्त नियमानुसार कार्यवाही करें।
मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान मण्डल में तीनों जनपदों में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जियो टैगिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि तत्काल जियो टैगिंग को पूर्ण कराया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान तीनों जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि जे0ई0 के उपचार की सभी व्यवस्थायें हर समय तैयार मिलनी चहिए, सुविधाओं के अभाव में किसी की मृत्यु नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने पाॅलीथीन एवं थर्माकोल के प्रति पूरी ताकत के साथ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करते हुए इसे पूरी तरह से प्रतिबन्धित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, पर्यावरण आदि पर पड़ने वाले कुप्रभावों से यदि लोगों को प्रभावी रूप से जागरुक किया जाये तो निश्चित रूप से इसमें सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में लाभार्थियों के चयन में प्रायः अवैध धन उगाही की शिकायतें मिलती रहती है। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि यदि भविष्य में इस प्रकार की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपदों में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को तत्काल गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराये जायें। उन्होंने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों में निःशुल्क पुस्तकों का वितरण तथा जुलाई माह के अन्त तक ड्रेस का वितरण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि 1 से 7 जुलाई तक वन महोत्सव मनाया जा रहा है, इसमें स्कूल के सभी बच्चों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूकत करें तथा प्रयास करें कि प्रत्येक छात्र एक पौधा अवश्य लगाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बी0एस0ए0 एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि अपने-अपने जनपद के सभी प्रधानाचार्यो के साथ 30 जून से पहले बैठक अनिवार्य रूप से करें। जिसमें महिला सुरक्षा, स्वच्छता, संचारी रोग आदि के बारे मेें बताया जाये, जिससे वे लोग बच्चों को जागरूक करें। बैठक में स्वास्थ्य, पुलिस, पंचायत आदि विभागों के अधिकारी भी प्रतिभाग करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एण्टी भू-माफिया अभियान के अन्तर्गत अवैध कब्जे को खाली करायें। अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलायें। उन्होंने अवैध बूचड़खाने बन्द कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी जिला मुख्यालयों में एक सुन्दर पार्क हेतु कार्य योजना बनाने हेतु जिलाधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारी आज़मगढ़ को जनपद में विश्वविद्यालय स्थापना हेतु जल्द से जल्द भूमि चयन कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
मुख्यमंत्री कहा कि लघु एवं सीमान्त किसानों की सूची तैयार की जाए। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्ग्रहण का कार्य तेजी से पूरा किया जाये। राजस्व वादों का निस्तारण तेजी से किया जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को ई-पाॅस मशीनों से हो रहे खाद्यान्नों के वितरण की समीक्षा करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने आई0जी0 जोन, मण्डलायुक्त, डी0आई0जी0 को निर्देश दिये कि जेलों का रैण्डम आधार पर दूसरे जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से करायें, ताकि जेलों से किसी समाज विरोधी, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन रोका जा सके।
मुख्यमंत्री द्वारा डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्र्यापण भी किया गया।
इस अवसर पर जन्तु उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...