lucknow--प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मोबियस फाऊंडेशन के प्रोजेक्ट दम्पति न0-1(फेज-2) का उदघाटन करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण करने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों को चलाए जाने की आवश्यकता है। यह एक अनोखा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में
सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी समाहित किया जाना चाहिए जिससे इस योजना का आम लोगों पर अधिक प्रभाव होगा। इस विषय पर हमें और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश में अनेक योजनाएं संचालित है पर सरकार के सहयोग में जब एनजीओ आ जाते हैं तो लक्ष्य प्राप्त करना और आसान हो जाता है। इस अवसर पर मंत्री ने मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ऐसे एन जी ओ के साथ जुड़ना चाहता है। उन्होंने कहा कि जन जागरण के माध्यम से इसमें लोगों को जोड़ा जाए। जन आंदोलन के रूप में इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने पर सफलता अवश्य मिलेगी। जनसंख्या नियंत्रण करने की वर्तमान समय में आवश्यकता है। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण के लिए मीडिया तथा प्रचार माध्यमों को भी सहयोग करने की अपील की, जिससे वृहद स्तर पर जनसंख्या वृद्धि के बारे मेें लोगों को जागरूक किया जा सके और जनसंख्या नियंत्रण के कार्यक्रमों को प्रभावी बनाया जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फर्टिलिटी रेट देश के फर्टिलिटी रेट से अधिक है हमें इस को कम करने हेतु और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में अत्यंत सहायक है। उन्होंने कहा कि जब जनसंख्या स्थिर होगी तो देश का अधिक विकास होगा। प्रदेश में इस प्रकार के कार्यक्रम को चलाए जाने की बहुत ही आवश्यकता है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...