लखनऊ--सर्वशिक्षा अभियान एवं राज्य परियोजना कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत लखनऊ के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बालेन्दु कुमार द्विवेदी ने समस्त मान्यता प्राप्त एवं अनुदानित मदरसों को आॅनलाइन यू-डायस प्रपत्र भरने का निर्देश दिया है। उन्होंने आज यहां बताया कि सभी मान्यता प्राप्त एवं अनुदानित मदरसों को आॅनलाइन यू-डायस प्रपत्र 2018-19 भरना अनिवार्य है।
श्री बालेन्दु ने बताया कि जिन मदरसों को यूजरनेम एवं पासवर्ड प्राप्त हो चुके हंै, उन मदरसों को तत्काल यू-डायस 2018-19 की वेबसाइट पर स्कूल लाॅगिन करके मदरसे की शुद्ध एवं पूर्ण प्रविष्टियां अंकित करते हुए वेरिफाईड करना होगा। जिन मदरसों को अद्यतन यूजरनेम एवं पासवर्ड प्राप्त नहीं हुये हैं, वे मदरसे सम्बंधित विकास खण्ड के कार्यालय खण्ड अधिकारी, जिला परियोजना कार्यालय, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अथवा कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क करते हुए अपने मदरसे का यूजरनेम एवं पासवर्ड प्राप्त कर मदरसा यू-डायस 2018-19 में आॅनलाइन डाटा इन्ट्री कराना सुनिश्चित करें। डाटा इन्ट्री न कराने की स्थिति में विभागीय कार्यवाही एवं यू-डायस कोड रद्द होने पर मदरसे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...