मुख्यमंत्री ने सहारनपुर मण्डल की कानून व्यवस्था की समीक्षा की
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अपराध का स्तर न्यूनतम करने की
दिशा में जिला स्तर पर मजबूत टीमों के गठन के निर्देश दिए
अपराधियों में वर्दी का भय होना चाहिए
भ्रष्टाचार और अपराध के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार की जीरो टाॅलरेन्स की नीति
संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर वहां पुलिस गश्त बढ़ाई जाए
नियमित तौर पर फुट पेट्रोलिंग की जाए
लखनऊ--उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में अपराध का स्तर न्यूनतम करने की दिशा में जिला स्तर पर मजबूत टीमों के गठन करने का निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों में वर्दी का भय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता के मन में वर्दी का भरोसा कायम करना होगा। उन्होंने यह निर्देश आज सहारनपुर मण्डल की कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, और शामली के पुलिस अधिकारियों को दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन मेहनत और लगन से करें। उन्होंने सचेत किया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को दण्डित किया जाएगा। भ्रष्टाचार और अपराध के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार की जीरो टाॅलरेन्स की नीति है। राज्य सरकार इनसे सख्ती से निपटेगी। इस पर न तो कोई समझौता होगा न ही किसी को बख्शा जाएगा। उन्होंने जनपदों के पुलिस कप्तानों को प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता की समस्याएं सुनकर उनका निवारण करने के भी निर्देश दिये। अधिकारियों को अपने क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए तभी जनता का भरोसा जीता जा सकता है।
मुख्यमंत्री जी ने सहारनपुर मण्डल के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर वहां पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। नियमित तौर पर फुट पेट्रोलिंग की जाए। इसी प्रकार थाना स्तर पर उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलवाएं। महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए उन्होंने जिला प्रशासन को जल्द से जल्द एन्टी-रोमियो स्क्वाड गठित करने का निर्देश देते हुए कहा, कि 01 जुलाई को कॉलेज, स्कूल खुलने से पहले एन्टी-रोमियो स्क्वाड का गठन हो जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने महिला पुलिस कर्मियों की सहायता से कॉलेज और स्कूलों में छात्राओं को जागरूक करने के भी निर्देश दिये। हैंड बिल के जरिए ऐसे अपराधों के बारे में जागरूकता लाकर भी महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कमी लायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं, बालिकाओं के खिलाफ अपराधों से सख्ती से निपटेगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भू-माफिया और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा, कि ऐसे तत्वों की सम्पत्तियां भी जब्त करने की दिशा में काम होना चाहिए। सजा के साथ-साथ ऐसे लोगों की सम्पत्तियां भी जब्त होनी चाहिए तभी उनके हौसले टूटेंगे। अवैध बूचड़खानों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी अवैध बूचड़खानों को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया जाय।
अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पंजाब के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों का खतरा हो सकता है। इसलिए प्रशासन को निरन्तर सावधान और सजग रहकर इस खतरे के खिलाफ लड़ाई लड़नी है और युवाओं को इसकी चपेट में आने से बचाना है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...