Lucknow--रेडियो मिर्ची 98.3 ने एक महीने से चले आ रहे मिर्ची ट्री इडीयट का फिनाले गोमती नगर के फ़ेमस मॉल वन अवध मॉल में किया । फिनाले के मुख्य अतिथि रहे ADM ट्रान्स गोमती और प्रोटकाल अiनिल कुमार ।इस मौक़े पर पर्यावरण के लिए काम कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया । आरजे प्रतीक ने पूरे शो को होस्ट किया वहीं आरजे तृप्ति, ताशी और आरजे हर्षी ने लोगों को कॉंटेस्ट खिलाया और प्रायज़ेज़ दिए ।
मिर्ची ट्री इडीयट को सपोर्ट करने परिवहन विभाग के एआरटीओ राघवेंद्र सिंह और अंकिता शुक्ला भी पहुँची, जिन्होंने मिर्ची के इस पहल की तारीफ़ की और अपना सहयोग देने का वादा किया ।
मुख्य अतिथि एडीएम ट्रांस गोमती अनिल कुमार ने लोगों से कम से कम 10 पेड़ लगाने की अपील की और मिर्ची द्वारा किए जा रहे इस तरह के पहेल की सराहना की ।
मिर्ची के क्लस्टर प्रोग्रैमिंग हेड आफ़ताब आलम ने एडीएम ट्रांस गोमती और ARTO लखनऊ को स्मृति चिन्ह और पेड़ देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में SRMU के स्टूडेंट्स ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की और ओपन माइक सेशन, अंडर्ग्राउंड डान्सर ग्रूप नमस्ते स्ट्रीट ने शानदार प्रस्तुति ने लोगों का दिल जीत लिया। इन सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का समापन पेड़ लगाने और उसे सुरक्षित रखने के शपथ के साथ हुआ । इस मौक़े पर मिर्ची की तरफ़ से क्लस्टर हेड पुष्पेंद्र सिंह, प्रोग्राम कंट्रोलर अदिति, मार्केटिंग मैनेजर तान्या, सेक्स हेड हूसेन, अकाउंट मैनेजर शिखर, अंशुल, अवनि, जयश्री, नीरज, प्रोमो प्रडूसर अर्जुन और कॉपी राइटर पवन ऐवम अन्य लोग मौजूद रहे ।
माल में आए लोगों ने वृक्ष भंडारे से घर के लिए पौधे लिए और पेड़ के साथ सेल्फ़ी ली । पूरे महीने रेडियो मिर्ची 98.3 ने दस हज़ार से भी ज़्यादा पेड़ बाँटे ।
मिर्ची ट्री इडीयट को सपोर्ट करने के लिए 150 से भी ज़्यादा लोगों ने निकाली साइकल रैली ।
रेडियो मिर्ची 98.3 ने साइकल रैली का भी आयोजन किया, जहाँ लखनऊ के कई cyclist groups जैसे Paddel Yatri, Join Cycling With Me, Paddling Soul, Cyclopedia ने पर्टिसिपेट किया ।
रैली को हरी झंडी मिर्ची के RJ ताशी और परिवहन विभाग के अधिकारी गंगा प्रसाद और ए॰के॰ सिंह ने किया।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...