NEW DELHI--पूर्वांचल के चर्चित कृष्णानंद राय की हत्याकांड में सीबीआई अदालत ने विधायक मुख्तार अंसारी उनके सांसद भाई अफजाल अंसारी समेत सात लोगों को बरी कर दिया है।.
इन लोगोंकी हुई थी मौत--राउज एवेन्यू स्थित विशेष सीबीआई अदालत ने सोमवार को अपने फैसले में कहा है कि अभियोजन पक्ष आरोपियों के खिलाफ अदालत में पुख्ता साक्ष्य पेश करने में असफल रहा। इसलिए सभी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया जाता है।.
जस्टिस अरुण भारद्वाज की अदालत ने मुख्तार अंसारी, उनके भाई अफजाल अंसारी और अन्य को बरी करते हुए इस मामले में जांच एजेंसी की तफ्तीश को अपर्याप्त बताया। अदालत ने कहा कि इस मामले में अभियोजन पक्ष को अपना पक्ष रखने का उचित समय दिया गया। लेकिन सीबीआई के गवाह अडिग नहीं रहे। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की निष्पक्ष सुनवाई के लिए इसे वर्ष 2013 में दिल्ली अदालत में स्थानान्तरित कर दिया था। .
दहल उठा था पूर्वांचल .1. कार पर हुए हमले मेंकृष्णानंद राय के साथ उनके गनर निर्भय उपाध्याय, ड्राइवर मुन्ना यादव, रमेश राय, श्याम शंकर, अखिलेश और शेषनाथ मारे गए थे।
2. अंसारी बंधुओं समेत 7 बरी अंसारी बंधुओं के अलावा इस मामले के अन्य आरोपी मुन्ना बजरंगी, संजीव माहेश्वरी, रामू मल्लाह, मंसूर अंसारी और राकेश पांडे थे। इस मामले के मुख्य आरोपी मुन्ना बजरंगी की पिछले साल जुलाई में बागपत जेल में एक कैदी विनोद राठी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।
3. 29 नवंबर 2005 को हुई थी हत्या यूपी के गाजीपुर की मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट से तत्कालीन भाजपा विधायक राय को 29 नवंबर 2005 को उस वक्त गोलियों से भून दिया गया था, जब वह सियारी नाम के गांव में एक क्रिकेट टूर्नरमेंट का उद्घाटन करके लौट रहे थे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...