लखनऊ:-प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को प्राथमिकता देती है। यात्रा को सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सुरक्षित यात्रा के लिए रोडवेज की बसों में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी आये इसके लिए चालकों और परिचालकों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाता है। बसों की फिटनेस व साफ-सफाई पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। फिर भी यदि किसी राज्य में बस प्रबंधन की और अच्छी तकनीक अपनायी जा रही हो, तो हमारा प्रदेश भी इसका अध्ययन करके यहां की परिस्थितियों के अनुरूप इसे अपनायेगा।
परिवहन मंत्री आज यहां परिवहन निगम मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में निगम की बसों में यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न राज्यों से आये हुए प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजना के प्रस्तुतीकरण को देख रहे थे। इस दौरान केरल, गुजरात, दिल्ली और हरियाणा राज्यों से आये हुए विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने यात्री सुरक्षा पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया। इस दौरान प्रमुख सचिव परिवहन श्रीमती आराधना शुक्ला, विशेष सचिव परिवहन डा0 अखिलेश कुमार मिश्र, परिवहन आयुक्त एवं प्रबन्ध निदेशक परिवहन निगम धीरज साहू के साथ परिवहन विभाग एवं निगम मुख्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।
यूपी में योगी सरकार का सरकारी कर्मचारियों बड़ा...
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...