राजनीति की नब्ज पकड़ने में माहिर और अपने करियर की लगभग हर सरकार में केंद्रीय मंत्री रहने वाले राम विलास पासवान का आज 73 वां जन्मदिन है।
उनके जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओ और पार्टी पदाधिकारियो जिसमे प्रदेश महासचिव शारदा प्रसाद श्रीवास्तव,निर्भय शंकर तिवारी,प्रदेश सचिव विश्वनाथ त्रिपाठी,प्रेमशंकर प्रजापति,प्रदेश कार्यालय सचिव रामदेव साहू,प्रदेश अध्यक्ष दलित सेना महेश वाल्मीकि,प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती प्रतिमा गुप्ता,जिलाध्यक्ष दिनेश वर्मा,नगर सचिव देवेश वर्मा,और पूर्व जनपद अध्यक्ष अनोद कुमार रावत ने मिलकर पहले प्रदेश कार्यालय बी-513 बीसीसी रेजीडेन्सी लालबाग मे केक काटा तत्पश्चात सभी लोगो ने वीरागंना झलकारी बाई महिला अस्पताल जाकर मरीजो मे बीच फल,दूध और बिस्कीट का वितरण किया।
स्श्रच् के अध्यक्ष रामविलास पासवान 3 दशक से हर सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे हैं. रामविलास पासवान ने हाजीपुर से 5 लाख से अधिक वोटों से जीतकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। 45 साल के राजनीतिक करियर में छह अलग-अलग प्रधानमंत्री की कैबिनेट में काम किया. इतने प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने वाले पहले नेता हैं रामविलास. उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह, एचडी देवगौडा, आईके गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और अब नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में काम कर रहे हैं.एक नजर में रामविलास पासवान-
रामविलास पासवान का जन्म पांच जुलाई 1946 को बिहार के खगड़िया जिले एक गरीब और दलित परिवार में हुआ था. उन्होंने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी से एमए तथा पटना यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया.
1969 में पहली बार पासवान बिहार के राज्यसभा चुनाव में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के रूप चुने गए थे.
1977 में छठी लोकसभा में पासवान जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुने गए.
1982 में हुए लोकसभा चुनाव में पासवान दूसरी बार विजयी रहे.
1983 में उन्होंने दलित सेना का गठन किया तथा 1989 में नौवीं लोकसभा में तीसरी बार चुने गए.
1996 में दसवीं लोकसभा में वे निर्वाचित हुए.
2000 में पासवान ने जनता दल यूनाइटेड से अलग होकर लोक जन शक्ति पार्टी का गठन किया.
यूपीए सरकार से जुड़ गए और रसायन एवं खाद्य मंत्री और इस्पात मंत्री बने.
पासवान ने 2004 में लोकसभा चुनाव जीता, लेकिन 2009 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
बारहवीं, तेरहवीं और चैदहवीं लोकसभा में भी वे विजयी रहे.
अगस्त 2010 में बिहार राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए.
कार्मिक तथा पेंशन मामले और ग्रामीण विकास समिति के सदस्य बनाए गए.
पासवान वर्तमान में केंद्र की एनडीए सरकार में मंत्री हैं.
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...