लखनऊ-हंगामे और आय-व्यय में संशोधन के साथ रविवार को नगर निगम का बजट पेश हो गया। संशोधित बजट के मुताबिक, मौजूदा वित्तीय वर्ष में नगर निगम की आय करीब 1687.59 करोड़ और व्यय 1687.02 करोड़ रुपये प्रस्तावित है। ऐसा होने पर नगर निगम करीब 57 लाख रुपये के फायदे में रहेगा। यही नहीं, बजट पास के साथ पार्षद कोटे का संशय भी समाप्त हो गया। वॉर्ड विकास निधि पिछले साल की तरह 95 लाख रुपये ही रहेगी सदन शुरू होते ही हंगामा
नगर निगम का सदन दोपहर 12:20 बजे शुरू हुआ। सदन शुरू होते हुए बीजेपी के दो पार्षद कुर्सी के लिए भिड़ गए। इस दौरान महिलाओं के पीछे बैठने की बात होने लगी, तो वहां मौजूद महिला पार्षदों ने विरोध कर दिया। इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई तो एसपी, कांग्रेस और बाकी दलों के पार्षद प्रस्तावित बजट को अवैध बताते हुए हंगामा करने लगे। कांग्रेस पार्षद दल के नेता गिरीश मिश्रा और एसपी पार्षद दल के यावर हुसैन रेशू ने बताया कि बजट कार्यकारिणी से पास किया गया था। इसे तीन महीने के अंदर सदन के पटल पर रख कर पास करना और मेयर के हस्ताक्षर जरूरी थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। ऐसे में बजट मान्य नहीं होगा। धरना देने वालों में शैलेन्द्र सिंह बल्लू ममता चौधरी, अजय दीक्षित, मोहम्मद सलीम, अमिता सिंह और अमित कुमार चौधरी शामिल रहे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...