6906 मामलों का विभागीय शमन द्वारा निस्तारण कराते हुए 3.64 करोड़ रूपये से अधिक का शमन शुल्क वसूल किया गया
विधिक माप विज्ञान विभाग की तेरह सेवायें पूरी तरह आॅनलाइन
लखनऊ-विधिक माप विज्ञान विभाग द्वारा माह जून, 2019 तक कुल 161620 व्यापारियों का निरीक्षण करते हुए विभिन्न अनियमितताओं के कुल 10228 मामले अभियोजित किये गये। अभियोजित किये गये मामलों में से 6906 मामलों का विभागीय शमन द्वारा निस्तारण कराते हुए 3.64 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि शमन शुल्क के रूप में वसूल की गयी तथा व्यापारियों के माप तौल उपकरणों का सत्यापन करते हुए 9.55 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि सत्यापन मुद्रांकन शुल्क व अन्य मदों में रू0 1.70 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि जमा करायी गयी। इस प्रकार से माह जून 2019 तक कुल रू0 14,90,90,605/- जमा कराया गया। यह जानकारी नियंत्रक, विधिक माप विज्ञान श्री सुनील कुमार वर्मा ने दी।
नियंत्रक ने बताया कि विभागों के सुदृढ़ीकरण की महत्वाकांक्षी योजना के तहत विधिक माप विज्ञान विभाग की तेरह सेवाओं को पूर्णतः आॅनलाइन करते हुए सेवाओं के निष्पादन में पूर्ण पारदर्शिता लायी गयी है। ‘‘पायलेट बेसिस‘‘ पर यद्यपि अभी केवल नौ जिलों में इन सेवाओं को आॅनलाइन किया गया है, परन्तु जल्दी ही इन आॅनलाइन सेवाओं का लाभ पूरे उत्तर प्रदेश की जनता को मिलने लगेगा।
श्री वर्मा ने बताया कि सरकार की नीतियों का अनुपालन करते हुए विधिक माप विज्ञान विभाग में वरिष्ठ निरीक्षकों तथा निरीक्षकों के स्थानान्तरण आॅनलाइन प्रक्रिया द्वारा किये गये हैं, जो कि पूर्णतः निष्पक्ष एवं पारदर्शी हैं।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...