लखनऊ-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की राजधानी समेत कानपुर नगर, वाराणसी, बारांबकी तथा गोरखपुर में चलायी जा रही राशन पोर्टेबिलिटी व्यवस्था के तहत 6,817 कार्डधारकों से अधिक ने इस सुविधा का लाभ लिया है। यह जानकारी खाद्य अपर आयुक्त अनिल कुमार दूबे ने दी।
श्री दूबे ने बताया कि इन पाँचों जनपदों के शहरी क्षेत्रों में राशन पोर्टेबिलिटी व्यवस्था सफलतापूर्वक चलाई जा रही है। अब तक कानपुर में लगभग 3,994, लखनऊ में 2,127, वाराणसी में 224, बाराबंकी में 256 और गोरखपुर में लगभग 216 कार्डधारकों ने राशन पोर्टेबिलिटी सुविधा का लाभ लेते हुए अपनी उचित दर की दुकान बदल ली है।
उल्लेखनीय है कि कानुपर नगर में इस व्यवस्था के तहत 50945 कि0ग्रा0 गेहूँ तथा 34335 कि0ग्रा0 चावल, लखनऊ में 26878 कि0ग्रा0 गेहूँ व 17922 कि0ग्रा0 चावल, वाराणसी में 2688 कि0ग्रा0 गेहूँ व 1792 कि0ग्रा0 चावल, बाराबंकी में 3938 कि0ग्रा0 गेहूँ व 2667 कि0ग्रा0 चावल तथा गोरखपुर में 2724 कि0ग्रा0 गेहूँ तथा 1861 कि0ग्रा0 चावल का वितरण किया गया है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...