lucknow-हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ‘देव‘ द्वारा उत्तर प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगाये जाने के सम्बंध में एक दिवसीय चेतावनी धरना दिया गया। इस धरने के माध्यम से उत्तर प्रदेश की सरकार को एक संदेश दिया गया कि यदि छात्रसंघ चुनाव नहीं शुरू किए गये तो समाजवादी छात्रसभा प्रदेश व्यापी धरना देने के लिए बाध्य होगी।
राजनीति की नर्सरी कहे जाने वाले छात्रसंघ से उत्तर प्रदेश ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर बड़े नेता भी निकले हैं और आज इन्हीं छात्रसंघ चुनावों पर रोक के कारण कहीं न कहीं युवाओं की राजनीति में युवक सहभागिता को नजरअंदाज किया जा रहा है।
आज के इस धरने के माध्यम से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की समस्या, फीस वृद्धि, छात्रावास की समस्या, आॅन लाइन आवेदन की फीस वृद्धि जैसे तमाम मुद्दों का समाजवादी छात्रसभा विरोध करती है और प्रदेश सरकार को चेतावनी देती है कि यदि जल्द ही छात्रसंघ चुनाव शुरू नहीं किए गए और विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में व्याप्त समस्याओं को खत्म नहीं किया गया तो प्रदेश के सभी जिलों में धरना दिया जायेगा।
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सर्वश्री मो0 एबाद, बृजेश यादव, रवींद्र यादव, मनोज सिंह काका, राजेश यादव, उदय प्रकाश यादव, चन्द्रशेखर चौधरी, सुश्री अन्नू प्रसाद एवं पूजा यादव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...