लखनऊ-उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा है कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 के दौरान विभिन्न उद्योगों पर आधारित सत्रो में मंत्रीगणों की अध्यक्षता में गु्रप डिस्कशन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसमें प्रमुख रूप से 06 प्रकार के उद्योगों पर विशेष चर्चा होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास से संबंधित अपने-अपने विभागों की रूप रेखा प्रमुखता से तैयार कर ली जाय, ताकि गु्रप डिस्कशन में किसी भी प्रकार दिक्कत न हो।
श्री महाना आज अपने कार्यालय कक्ष मंे सेरेमनी के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की गहन समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विशेषकर ग्रुप डिस्कशन के तहत खाद्य प्रसंस्करण, डिफेंस एण्ड एयरो स्पेस, इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म एण्ड फिल्म, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तथा पावर एण्ड रिन्यूएबल एनर्जी विषयों पर चर्चा के लिए 06 सत्रों का निर्धारण किया गया है। इन सत्रों मंे उत्तर प्रदेश के विकास के प्रति बेहतर सुझाव और संस्तुतियां प्राप्त होंगी, उनका क्रियान्वयन त्वरित गति से सुनिश्चित किया जायेगा। इसके साथ ही उद्यमियों की समस्याओं के संबंध में जो भी मामले प्रकाश में आयेंगे, उनका समयबद्ध निस्तारण होगा।
औद्योगिक विकास मंत्री ने बैठक में अवगत कराया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वाह्न 11ः00 बजे स्थानीय इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हाल में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा मुख्य सचिव डा0 अनूप चन्द्र पाण्डेय के अलावा विभिन्न औद्योगिक घरानों के उद्योगपति अपने विचार रखेंगे।
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य खाद्य एवं प्रसंस्करण सत्र, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना डिफेंस एण्ड एयरो स्पेस, परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तथा उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा पावर एण्ड रिन्यूएबल एनर्जी के सत्रों की अध्यक्षता की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी सत्रों में संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव/सचिव भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राउण्ड बे्रेकिंग सेरेमनी के सफल आयोजन के लिए दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता सहित देश के 50 एयरपोर्ट पर ब्रांडिंग का कार्य भी किया जा रहा है।
श्री महाना ने कहा कि टूरिज्म एण्ड फिल्म सत्र में सांसद एवं अभिनेत्री सुश्री हेमा मालिनी, सांसद रवि किशन, अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, फिल्म निर्माता बोनी कपूर, निर्माता एवं निर्देशक सुभाष घई एवं निशीथ चन्द्रा भाग लेंगे। इस मौके पर पूर्व में आयोजित ग्राउण्ड बे्रेक्रिंग सेरेमनी के दौरान हुए शिलान्यास और वर्तमान में इनकी प्रगति पर आधारित वीडियो का प्रदर्शन किया जायेगा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आर0के0सिंह, सचिव संतोष यादव सहित संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...