lucknow-गोरखपुर रेलवे स्टेशन से लखनऊ एअरपोर्ट के लिए सवारी लेकर निकले शुभम पाण्डेय का 14 दिन बाद भी पता नहीं चलने पर परिजनों को किसी अनहोनी बात सताये जा रही है। यही कारण है कि पत्नी खुशबू नवजात बच्ची को लेकर पति की तलाश में गोरखपुर और लखनऊ एक किये हुये है।
ज्ञात हो कि बड़हलगंज क्षेत्र के बेईली गांव निवासी शुभम पाण्डेय गोरखपुर शहर में रानीबाग बड़गो में किराये का कमरा लेकर परिवार के साथ रहते थे। शुभम गुलरिहा क्षेत्र के शिवपुर सहबाजगंज निवासी यज्ञ कुमार की कार चलाते थे। 14 जुलाई की रात लखनऊ एअरपोर्ट के लिए बुकिंग मिलने पर वह कमरे से निकले। रात 9.30 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर लखनऊ के लिए निकले। रात में 2.13 बजे पत्नी के पास फोन कर लखनऊ पहुंचने की जानकारी दी। 15 जुलाई की सुबह तकरीबन 8 बजे पत्नी ने फोन किया तो उनका तीनों मोबाइल नंबर बंद मिला। पत्नी खुशबू ने बताया कि उनका कही पता नहीं चलने पर वह 16 जुलाई को गोरखपुर एसएसपी से मिलीं पर वहा पर उसे घटना लखनऊ की बता कर भेज दिया गया।
इसके बाद परिवार के लोगों साथ खुशबु दुधमुही बच्ची को लेकर वह लखनऊ गईं। काफी सिफारिश के बाद सरोजनी नगर थाने में 17 जुलाई की रात में गुमशुदगी दर्ज की गई पर पुलिस उनके पति की तलाश करने में गंभीरता नही दिखा रही है।
6 जुलाई को शुभम की पत्नी खुशबू ने एक बच्ची को जन्म दिया।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...