कुलभूषण जाधव को न्याय मिलने की राह में पहला कदम कल यानी शुक्रवार को उठा लिया जाएगा। पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पाक जाधव को कल राजनयिक पहुंच की सुविधा देगा। कुछ दिन पहले ही भारत ने पाक से कहा था कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले का पालन करते हुए जाधव को जल्द से जल्द राजनयिक संपर्क उपलब्ध कराए। इस मुद्दे पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि पाकिस्तान द्वारा भेजे गए प्रस्ताव का मूल्यांकन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'हम अंतरराष्ट्रीय अदालत द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार पाकिस्तान के प्रस्ताव का मूल्यांकन कर रहे हैं। जो भी प्रतिक्रिया दी जानी है, हम राजनयिक चैनलों के माध्यम से समय पर दे देंगे।
भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव (49) को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में अप्रैल 2017 में एक पाकिस्तानी अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। इस फैसले के विरोध में भारत ने हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) का दरवाजा खटखटाया था। आईसीजे ने जाधव की मौत की सजा पर रोक लगा दी थी।
अंतरराष्ट्रीय अदालत ने भारत के पक्ष में फैसला दिया। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर रोक लगाते हुए पाकिस्तान को आदेश दिया कि वह जाधव को दी गई मौत की सजा की समीक्षा करे और राजनयिक पहुंच की सुविधा उपलब्ध कराए।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...