Lucknow-हज-2019 की लखनऊ इम्बारकेशन की चालीसवीं उड़ान सं0 एस0वी0 5545 रात्रि 02ः55 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना हुई, जिसमें 158 पुरुष व 141 महिलाएं, कुल 299 हज यात्री रवाना हुए। इस उड़ान से तीन ख़ादिमुल हुज्जाज मो0 उबैद, श्री महबूब अहमद एवं मो0 जावेद हज यात्रियों के सहयोगार्थ भेजे गये हैं़। सबसे अधिक हज यात्री 296 सिद्धार्थनगर से गये हैं।
इक्तालीसवीं उड़ान सं0 एस0वी0 5641 प्रातः 7ः17 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना हुई, जिसमें 157 पुरुश व 144 महिलाएं, कुल 300 हज यात्री व 01 बच्चा मो0 खान सिद्धार्थनगर अपनी माता श्रीमती नफीसा खान कवर नं0 यू.पी.एफ. 26072-3-1 के साथ रवाना हुयीं। इस उड़ान से दो ख़ादिमुल हुज्जाज श्री मो0 शादाब बेग व श्री अबसार हुसैन हज यात्रियों के सहयोगार्थ भेजे गये। सबसे अधिक हज यात्री सिद्धार्थनगर से 246 गये।
बयालीसवीं उड़ान सं0 एस0वी0 5643 रात्रि 07ः55 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होगी, जिसमें 154 पुरुष व 146 महिलाएं, कुल 300 हज यात्री रवाना होंगे। इस उड़ान से दो ख़ादिमुल हुज्जाज अली हसन व मो0 असलम हज यात्रियों के सहयोगार्थ भेजे जायेंगे। सबसे अधिक हज यात्री कानपुर नगर से 63, गोण्डा से 38, संतकबीर नगर से 30 व गोरखपुर से 17 जायेंगे।
लखनऊ से आज की उड़ानों सम्मिलित करते हुए कुल 12586 हज यात्री प्रस्थान कर जायेंगे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...