जम्मू -प्रशासन की ओर से हालात की समीक्षा करने के बाद शुक्रवार से धारा 144 सीआरपीसी हटाने का फैसला किया गया है। धारा 144 को गत 5 अगस्त को लगाया गया था। इसके साथ छठे दिन स्कूल, कॉलेज भी खोले जाएंगे। सभी गतिविधियां सामान्य होने के साथ प्रशासन की ओर से हालात पर नजर रखी जाएगी। जिला उपायुक्त जम्मू सुषमा चौहान के अनुसार हालात सामान्य है, जिससे धारा 144 हटाई गई है। इस बीच शुक्रवार को नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में पुराने शहर में शाम तीन बजे प्रतिष्ठान खोले गए। लेकिन बारिश के चलते अधिकांश बाजारों में दुकानें बंद रहीं।
पुलिस की ओर से शुक्रवार को कई संवेदनशील इलाकों में पाबंदियां लगाई गई थीं। गुज्जर नगर के चौथे पुल पर कंटीले तार लगाकर वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई। धार्मिक स्थलों के पास सुरक्षा बढ़ाई गई थी। प्रशासन के आदेश के मुताबिक, शाम तीन बजे तक बाजारों में प्रतिष्ठान बंद रखे गए। प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर प्रतिष्ठानों को शाम को खोलने की अनुमति दी गई थी। बारिश के कारण भी बाजारों से खरीदारों की भीड़ गायब रही। पुराने शहर के जैन बाजार, लिंक रोड, पुरानी मंडी, सिटी चौक, शालामार, राज तिलक रोड, पक्का डंगा आदि बाजार शाम को खुले। जबकि तवी पुल के उस पार गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में दिनभर बाजार खुले रहे। इससे लोगों ने जमकर खरीदारी की।
LSG vs CSK Highlights: आखिरी ओवर में सीएसके की जीत, लखनऊ के हाथ...
यूपी में योगी सरकार का सरकारी कर्मचारियों बड़ा...
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...