lucknow-सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वस्थ रहकर की देश के विकास में योगदान दिया जा सकता है। हम कोई भी कार्य कर रहे हों पर अपने फिटनेस के लिए समय निकालना चाहिए। स्कूलों में भी बच्चों के लिए अधिक से अधिक खेल गतिविधियां आयोजित होनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी तुलसीपुर के मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि हाकी के जादूगर ध्यानचंद्र की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार के खेल दिवस पर देशवासियों को संकल्प लेना है कि वह अपने फिटनेस के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ध्यानचंद्र का जुड़ाव उत्तर प्रदेश से रहा है। प्रदेश में खेलों के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।
इससे पूर्व नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट के मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम स्थल पर किया गया। मुख्यमंत्री सहित वहां मौजूद लोगों ने सजीव प्रसारण को देखा। सूबे के खेल मंत्री उपेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की गई है। सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है कि छोटे से छोटे इलाकों से खेल प्रतिभाएं निकले व देश का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम में युवा कल्याण प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा, विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, शैलेष सिंह शैलू, पल्टूराम, राम प्रताप वर्मा, पूर्व सांसद ददन मिश्रा सहित विद्यालय के बच्चे, ताइक्वाण्डो खिलाड़ी आदि लोग मौजूद थे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...