सूचना विभाग में प्राविधिक कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
लखनऊ- उत्तर प्रदेश सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, लखनऊ मंे प्राविधिक कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज विभागीय आडीटोरियम में धूम-धाम के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर निदेशक सूचना शिशिर ने नव निर्वाचित अध्यक्ष संजीव मुखर्जी एवं महामंत्री अतुल मिश्रा सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर शिशिर ने नव निर्वाचित पदाधिकारियेां के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि संघ के पदाधिकारी अवश्य ही कर्मचारियों के हित के लिए कार्य करेंगें। संघ के माध्यम से जो भी प्रस्ताव या मांग रखी जायेगी, उस पर सहानुभूति पूवर्क विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी को मिल-जुल कर काम करते हुए विभाग को आगे बढ़ाने में संघ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में सम्पन्न हुए प्राविधिक कर्मचारी संघ के चुनाव में संजीव मुखर्जी अध्यक्ष, सज्जन शुक्ला उपाध्यक्ष, प्रवेश रावत उपाध्यक्ष, अतुल मिश्रा महामंत्री, जमील अहमद संयुक्त मंत्री तथा राम दयाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए थे। इनके अलावा अनुप कुमार, संजय श्रीवास्तव, श्रीमती रफत बानों,बसन्त कुमार, खलील अहमद, ओम प्रकाश श्रीवास्तव तथा अजय कुमार कार्यकारिणी में सदस्य चुनें गये हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में अपर निदेशक श्री श्रीनिवास त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक विनोद कुमार पाण्डेय, उपनिदेशक राजेन्द्र पाण्डेय तथा हंसराज , फिल्म निर्माण अधिकारी संजय अस्थाना सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। मंच का संचालन सूचना विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार निर्मल ने किया।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...