rampur-आजम खां के हमसफर रिसोर्ट में बिजली-पानी की चोरी मिली है। रिसोर्ट का बिजली-पानी का कनेक्शन काट दिया गया है। बिजली चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। पानी के दुरुपयोग के मामले में जिलाधिकारी ने जांच बैठा दी है। रिसोर्ट में बिजली का कनेक्शन आजम खां की पत्नी और राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फात्मा के नाम पर है।
भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना ने गुरुवार को जिलाधिकारी से आन्जनेय कुमार सिंह कलेक्ट्रेट में मुलाकात कर आजम खां के रिसोर्ट में बिजली-पानी की चोरी किए जाने की शिकायत की। शिकायत के तत्काल बाद जिलाधिकारी ने मौके पर बिजली विभाग और जल निगम के अधिकारियों की टीम भेज दी।
एसडीएम सदर पीपी तिवारी के नेतृत्व में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता भीष्म कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई नवीन कुमार समेत तमाम अधिकारियों ने हमसफर रिसोर्ट में छापा मार दिया। यहां चेकिंग की। चेकिंग में पता लगा कि रिसोर्ट में पांच किलोवाट का कनेक्शन है, लेकिन मीटर में सिर्फ ढाई किलोवाट का ही उपभोग हो रहा है।
एक अलग से कटिया डाली गई है, जिससे रिसोर्ट के एयर कंडीशन एवं एलईडी लाइटें चल रही हैं। इस कटिया के जरिए 33 किलोवाट बिजली चोरी की जा रही है। इस पर रिसोर्ट की केबिल काट दी गई। अवर अभियंता राहुल रंजन ने बिजली चोरी के आरोप में सांसद डॉ. तजीन फात्मा के नाम से थाना गंज में तहरीर दे दी है।
छापे के दौरान टीम ने पाया कि रिसोर्ट में दो नलकूप हैं। एक सिंचाई विभाग का और दूसरा सीएनडीएस का। सीएनडीएस के नलकूप से रिसोर्ट में लगी टंकी को भरा जाता है, जिससे रिसोर्ट को पानी की सप्लाई होती है। सिंचाई विभाग का नलकूप किसानों को सुविधा देने के नाम पर लगाया गया है, लेकिन किसी काश्तकार को इससे पानी नहीं मिलता है। टीम ने नलकूप का कनेक्शन भी काट दिया है। जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच बैठा दी है।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...