प्रदेश सरकार फाइलेरिया रोग उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध
लखनऊ:-प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार, केन्द्र सरकार के साथ फाइलेरिया रोग के उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेशभर में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को रोग की गम्भीरता, कारण और बचाव की जानकारी दी जाय।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आज यहां विकास भवन, जनपथ स्थित सभाकक्ष में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु माह नवम्बर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जाने वाले अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया कि जागरूकता अभियान के लिए स्कूलों में प्रार्थना सभा के बाद बच्चों को जानकारी दी जाये, रेडियो पर इसका प्रसारण करवाया जाये तथा प्रभातफेरी आदि निकालकर रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये।
उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा कि रोग नियंत्रण हेतु प्रदेशभर में दवा के वितरण के समय पर ही लाभार्थी को दवा के सेवन के बारे में जानकारी दी जाय।
प्रमुख सचिव ने कहा कि दवा का वितरण लाभार्थी के भोजन समय के उपरान्त सुनिश्चित हो जिससे उसे अपने सामने ही दवा खिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को दवा खिलाने के बाद उनकी अंगुली में मार्कर से निशान लगाया जाये, जिससे दवा खिलाने की पुनरावृत्ति न हो।
ज्ञात हो कि फाइलेरिया उन्मूलन हेतु प्रदेश के 19 जनपदों इलाहाबाद, औरैया, चन्दौली, इटावा, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कौशाम्बी, खीरी, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, सीतापुर, सुल्तानपुर तथा उन्नाव में माह नवम्बर में एम0डी0ए0 (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) कार्यक्रम चलाया जायेगा। इसका उद्देश्य फाइलेरिया रोग के प्रति जन समुदाय में जागरूकता पैदा करना, रोग से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जन समुदाय को दवा का सेवन कराना है, जिससे प्रदेश से इस रोग को खत्म किया जा सके।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देवेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न समीक्षा बैठक में सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य हेकाली झिमोमी, निदेशक संचारी रोग नियंत्रण, चिकित्सा विभाग के सभी संबंधित अधिकारी तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नोडल अधिकारी सहित अन्य 11 विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...