संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण से देश में आक्रोश देखा जा रहा है। यूएन में 'राइट टू रिप्लाई' के तहत भारत ने पाक पीएम के हर झूठ को बेनकाब किया, वहीं दूसरी ओर संघ ने भी इमरान खान के भाषण की निंदा की है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा कि आरएसएस मतलब भारत है और भारत मतलब आरएसएस। उन्होंने कहा कि आरएसएस केवल भारत में है। दुनिया में कहीं भी हमारी कोई अन्य शाखा नहीं है। अगर पाकिस्तान हमसे नाराज है तो इसका मतलब है कि वह भारत से नाराज है। उसे यदि संघ से दिक्कत है तो इसका मतलब है कि उसे भारत देश से दिक्कत है।
उन्होंने कहा कि हम भी यही चाहते हैं कि दुनिया हमें एक रूप में देखे। भारत देश और आरएसएस एक है और दुनियाभर में हमें एक समझा जाए।
पकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूएन में अपने भाषण के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आरोप लगाए थे। इमरान ने आरएसएस की तुलना हिटलर से करते हुए कहा था कि वह मुस्लिमों के जातीय नरसंहार पर यकीन करता है। आरएसएस मन मुस्लिमों और ईसाइयों को लेकर नफरत है। इसी विचारधारा ने गांधी की हत्या की थी। मोदी आरएसएस के सक्रिय सदस्य हैं।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...