लखनऊ -पिछले महीने अतुल शर्मा निवासी B-408, रुद्रा ट्विन टावर्स, बेली रोड, लखनऊ की मेरठ पुलिस द्वारा जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में लखनऊ से की गयी गिरफ्तारी से उसके फर्जी दावों की पोल खुल गयी I अतुल शर्मा अपने को नासा का साइंटिस्ट, आई आई टी खरगपुर का ग्रेजुएट और विश्व प्रसिद्ध मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएशन एवं डॉक्टरेट करने का दावा करता था I वह यह भी दावा करता था की उसका एक घर मेसाचुसेट्स में है और भारत में उस के सम्बन्ध हाई प्रोफाइल लोगों औए सरकारी कार्यालयों जैसे PMO Office, CM/UP office, और मंत्रियों/judges से भी है I इन सबकी आड़ में ही अतुल शर्मा अपने सारी जालसाजी के काम को अंजाम देता था जिस में उस के NGO “अवध फाउंडेशन” और दो कंसलटेंट एजेंसीज़ APS Association और P&A Consultancy Services एजेंसीज़ भी शामिल है I
बता दें कि अतुल शर्मा की गिरफ्तारी उस की पहली पत्नी ज्ञानेश्वरी द्वारा पुलिस को की गयी शिकायत पर की गयी थी जब अतुल शर्मा ने ज्ञानेश्वरी के घर मेरठ जा कर उसे और उस के पिता को जान से मारने की धमकी दी थी I ज्ञानेश्वरी ने अपनी शिकायत में ये भी बताया की अतुल शर्मा ने अब तक कई महिलाओं जिनमे ज्यादातर महिलाएं मॉडल व अभिनेता बनना चाहती थी, वह अतुल शर्मा के जाल में फँसकर शारीरिक शोषण का शिकार हुई I
गिरफ्तारी के बाद जाँच करने पर अतुल शर्मा द्वारा किये गए सारे दावे जैसे उस का आइआइटींअन होना, नासा में साइंटिस्ट और मेसाचुसेट्स में घर होना सब गलत पाया गया I जांच में यह भी पाया गया की अतुल शर्मा पर पहले से ही कोलकता एवं मुंबई में कई जालसाजी एव IPC की कई धाराओं में केस हैं तथा अहमदाबाद में भी सीबीआई अदालत में उसका केस विचाराधीन है I
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...