नई दिल्ली-स्पीड मीडिया इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इन्डिया एनर्जी टैलेन्ट एवार्ड 2019 का आयोजन बडे ही भव्य तरीके से दिल्ली के YWCA हाल मे किया गया। कार्यक्रम की आयोजक और स्पीड मीडिया इंटरटेनमेंट की मुखिया प्रिया मगरराती ने इस इन्डिया एनर्जी टैलेन्ट एवार्ड के लिये देश विदेश के 78 एैसी प्रतिभाओ को चयन किया जो अपने अपने क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिये जाने जाते है।
इस एवार्ड के लिये प्रिया की टीम ने देश और विदेश के 500 लोगो का चयन किया था।जिसमे विभिन्न क्षेत्रो जैसे पत्रकारिता, माडलिग, साहित्य, सिगिंग, डान्स, एक्टिग, एनजीओ, कला, टीचर, डाक्टर, एडवोकेट सहित अन्य क्षेत्रो के 78 महारथियो को चुना गया।
एवार्ड शो की क्वार्डिनेटर अर्चना झा अनु ने कार्यक्रम की बेहतरीन संरचना किया जिसके लिये उन्हे बेस्ट क्वार्डिनेटर एवार्ड से सम्मान्नित भी किया गया।
पत्रकारिता के लिये ब्यूरो चीफ एक्सप्रेस न्यूज7 लखनऊ के प्रमोद श्रीवास्तव को बेस्ट रिर्पोटर एवार्ड देकर सम्मान्नित किया गया अन्य पत्रकारो मे अर्जुन खनाल, अखिलेश सिंह, रंजीत कुमार, सुनील परिहार रमेश ठाकुर,बिजय मिश्र ,राज नारायण और ओमपाल प्रसाद को एवार्ड देकर सम्मान्नित किया गया।
माडलिंग के लिये आदित्य भारद्वाज, प्रियका चैधरी, आलोक राय, फरज अली, बेस्ट आर्टिस्ट एवार्ड प्रकाश बन्धूनी,डा0 किंग गूनू गर्ती,लव त्यागी सीईओ आफ द बेस्ट एवार्ड हरि रिमाल, बेस्ट राइटर एवार्ड अखिलेश द्विवेद्वी, सुषमा भन्डारी, बेस्ट स्टूडेन्ड एवार्ड रोहित डूवाडी,बेस्ट प्रोडयूसर एवार्ड किशोर एन पाटिल, बेस्ट टीचर एवार्ड राखी विष्ट, बेस्ट एडिटर एवाड्र दीपक बंसल, शब्दशिला मैनेजिंग एडिटर, वीरेन्द्र सैनी एडिटर आफ चीफ शब्दशिला न्यूज पेपर, बेस्ट रिसिंग स्टार्ट एवार्ड एलेक्स बीके, बेस्ट सिंगर एवार्ड जानू गौतम, ज्योति राठौर, डोमा शेरपा, बेस्ट ओमेन इन्टरपरेन्सर एवार्ड सांग डोमा शेरपा, नेहा प्यागी, रेनू अरोरा, बेस्ट मल्टी टैलेन्ट एवार्ड जीवन तिवारी, द्विव्या गोयल बंसल, अमृता मिश्रा, बेस्ट बिसनेश एवार्ड सतमोला बेस्ट डान्स एवार्ड सहरीन शाह, जून्क यार्ड डान्स, सोनिया अच्छामी, मान्सवी त्यागी, लाइफ टाइम एचीवमेन्ट एवार्ड शुभम शाह, राजवीर शेरोन बाधरा, बेस्ट स्टुडियो इन साऊथ एशिया एवार्ड राज भाई सुवल नेपाल, पर्सनाल्टी आफ द ईयर एवार्ड मोहन अले मागार नेपाल, बेस्ट डाक्टर एवार्ड डाक्टर कर्नल विजय लैन्गर वेस्ट कास्मेटिक प्लास्टिक सर्जन, बेस्ट एनजीओ एवार्ड कल्कि फाउन्डेशन, गुड समरितन ट्रस्ट, कैपिन्ग वेलफेयर सोसायटी कल्चर सर्विस, सक्षम दीप फाउन्डेशन
बेस्ट सोशल वर्कर एवार्ड अनूप खन्ना, एडवोकेट रमेश खेमू राठौड, निमसान्ग डोलमा, नीमो खत्री, नीलिमा ठाकुर, रेनू लूथरा, निरूपमा माथुर, राम चन्द्रा सुन्दास काठमान्डू नेपाल, बेस्ट इन्सप्रिन्ग डैस्बिल्टी पीपुल एवार्ड नितिन गुप्ता, चन्द्रा गौतम, अनुज साजना, गुलफाम अहमद, विनायक खुराना, पलक कालिया, अभिनव चैधरी बहराइच की राजकुमारी देवीना सिंह
साउथ की फेमस फिल्म एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा उनकी छोटी सिस्टर मिताली हण्डा मिस वल्र्ड विदिशा बाल्यान, अमेरिका से आयी डाम मुन्नी आवोरेनी, किशोर एन पाटिल, नेपाल से बेस्ट प्रोफेशनल फोटोग्राफर राजभाई सुवाल ,बिजनेश मैन अनिल गर्ग, एनजीओ वी गोईगार्ड, बिजनेश मैन अनिल मित्तल, विजया जौली, विपिन कुमार शर्मा, डी0एस0कसाना, मन्नू सिंह तोमर, पूजा कपिल शर्मा, लोधी रमेश कुमार राजपूत को दिया गया।
देश विदेश से आये कुल 78 लोगो को उनके क्षेत्र मे विशिष्ट कार्य करने के लिये स्पीड मीडिया ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मन्त्री सोशल जस्टिस एन्ड एंपावरमेन्ट रामदास अठावले थे। केन्द्रीय राज्य मन्त्री सोशल जस्टिस एन्ड एंपावरमेन्ट रामदास अठावले ने कार्यक्रम की आयोजक प्रिया मगराती की भूरि भूरि प्रंशसा करते हुये कहा कि जिस लगन और मेहनत से प्रिया ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है वह काबिलेतारीफ है। उन्होने कार्यक्रम मे आये सभी देश और विदेश के लोगो को अपनी शुभकामनाये भी दी साथ ही उन्होने कार्यक्रम की आयोजक और स्पीड मीडिया की कर्ता धर्ता प्रिया मगराती के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हे अपना आर्शीवाद देते हुये कहा कि आगे जब भी प्रिया का कार्यक्रम होगा वह उसमे शामिल होना चाहेगे।
कार्यक्रम की आयोजक प्रिया मगराती और क्वार्डिनेटर अर्चना झा की जुगलबन्दी से इन्डिया एनर्जी टैलेन्ट एवार्ड 2019 सफलता पूर्वक समपन्न हुआ। जिसमे देश से आये मेहमानो ने प्रिया और अर्चना के कामो की तारीफ की वही विदेश से आये मेहमानो ने प्रिया मगराती और अर्चना झा अनू को इतने बडे आयोजन के लिये शाबासी देते हुये इन दोनो को भविष्य का हीरो कहा।
इस कार्यक्रम में नेपाल, भूटान अमेरिका, अफ्रीका, स्पेन, जर्मनी एवम भारत के कोने कोने से आये सहयोगियों ने भरपूर सहयोग किया।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...