मुशफिकुर रहीम (60*) और सौम्या सरकार (39) की शानदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने पहले टी-20 मुकाबले में भारत को सात विकेट से करारी शिकस्त दी है। इसके साथ ही बांग्लादेश ने टी-20 में भारत के खिलाफ इतिहास रच दिया है।दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने तीन गेंदें शेष रहते ही 154 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। बता दें कि टी-20 में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत है।
इससे पहले बांग्लादेश ने टी-20 में भारत को कभी नहीं हरा पाया था। इससे पहले दोनों देशों के बीच खेले गए आठ मुकाबलों में सभी में उसके हिस्से में हार आई थी। दोनों टीमों के बीच यह नौवां मुकाबला था, जिसमें बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।मैच में शानदार पारी के लिए मुशफिकुर रहीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 43 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, भारत की तरफ से दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद ने संयुक्त रूप से एक-एक विकेट लिए।
भारत के 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर की पांचवीं गेद पर राहुल चाहर ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास (07) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेब्यू बल्लेबाज मोहम्मद नईम ने सौम्या सरकार का साथ देते हुए बांग्लादेश के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। मगर 7.5 ओवर में युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद नईम (26) को धवन के हाथों कैच आउट कराया और बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। दूसरे विकेट के लिए सरकार और नईम के बीच 46 रन की साझेदारी हुई। 16.6 ओवर में बांग्लादेश को सौम्या सरकार के रूप में बड़ा झटका लगा। तेज गेंदबाज खलील अहमद ने सरकार को क्लीन बोल्ड कर दिया। सरकार ने 35 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन की शानदार पारी खेली।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...