Lucknow-बाल दिवस के अवसर पर रेडियो मिर्ची ने दिया 1090 चौराहे और रिवर फ्रंट पर बबल्स और बलून बेचने वाले बच्चो को रेडियो जॉकी बनने का मौका ,आर जे प्रतीक के मॉर्निंग शो में इन बच्चो ने अपने दिल की बाते की पूरे लखनऊ शहर से ,इन बच्चो को मुफ्त में शिक्षा देने वाले इंजीनियर सिद्धार्थ सिंह भी मिर्ची स्टूडियो में मौजूद थे उन्होंने भी रेडियो मिर्ची पर शहरवासिओ से अपील की कि आगे आये और इन बच्चो को पढ़ाई में मदद करे।
आर जे प्रतीक ने जब सिलाई करके पढ़ाई को करने वाली मंतशा से पूछा की वो करना क्या चाहती तो उसने बड़े आत्मविश्वास से जवाब दिया की वो एक फैशन डिज़ाइनर बनना चाहती है ,वही अमन ख्वाब देखते है की उनके इंडियन आर्मी में जाकर देश के काम आना है इस पांच घंटे में शहर के कई लोगो ने स्टूडियो में कॉल की और इन बच्चो की मदद के लिए अपना इंटरेस्ट दिखाया और कहा की ये बच्चे हमारे देश का भविष्य है हम इनका साथ ज़रूर 'देंगे|
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...